भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी भरे तेवर दिखाए हैं. ग्रीष्मकालीन फसल मूंग और उड़द के भोपाल जिले में पंजीयन केंद्र नहीं खोलने पर सांसद ने प्रदेश के कृषि मंत्री को पत्र लिखा है और पंजीयन केन्द्र खोलने की मांग की है.
मूंग खरीदी में भोपाल जिला शामिल नहीं
बता दें कि शिवराज सरकार मूंग और उड़द को समर्थन मूल्य पर खरीदने की शुरुआत कर रही है. मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री ने खरीदी पंजीयन की शुरूआत की है. लेकिन इसमें भोपाल जिले को शामिल नहीं किया गया है. इसी को लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखा है और योजना में भोपाल जिले को शामिल करने की मांग की है.