इंदौर।भोपाल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान में अन्य यात्रियों की सीट पर कब्जा करने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह की शिकायत आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में की गई है. गौरतलब है सांसद का यह वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था.
कांग्रेस ने सांसद साध्वी प्रज्ञा की पीएम मोदी से की शिकायत
सांसद प्रज्ञा ठाकुर के वायरल हुए फ्लाइट के वीडियो के बाद घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस ने पीएम कार्यालय में शिकायत भेजी है और सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
वीडियो वायरल होते ही देशभर में इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई. इस मामले के उजागर होने के बाद कांग्रेस ने सांसद प्रज्ञा सिंह के बहाने भाजपा को घेरते हुए इसे पीएम मोदी की पार्टी का चाल चरित्र बताया है. इंदौर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया कि नाथूराम गोडसे की विचारधारा वाली सांसद के खिलाफ मोदी जी कार्रवाई करें.
उन्होंने कहा इस तरह की घटनाएं सांसद को शोभा नहीं देती इसीलिए सांसद के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय शिकायत भेजी गई है, जिससे कि सांसद के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. गौरतलब है सांसद प्रज्ञा सिंह ने भोपाल में स्पाइसजेट में यात्रा के दौरान अन्य यात्री की सीट पर कब्जा कर लिया था इसके बाद संबंधित यात्री ने आपत्ति लेकर सांसद से हुए विवाद का वीडियो बनाकर वायरल किया था.