भोपाल। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने लव जिहाद करने वालों के लिए उम्र कैद और फांसी की सजा देने की मांग की है. सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि लव जिहाद के मामले में 10 साल की सजा कम है. ऐसे मामलों में आरोपियों को उम्र कैद होनी चाहिए. उनका कहना है कि लव जिहाद के लिए बड़ी मात्रा में फंडिंग होती है. इसकी विस्तृत जांच भी होनी चाहिए. साथ ही इसको लेकर वे संसद में भी कानून बनाने की मांग करेंगी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को एक बयान दिया था कि भारत में धर्मांतरण की जरूरत नहीं है.
उम्रकैद की होनी चाहिए सजा
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लव जिहाद करने वालों के लिए सजा की मांग उठाते हुए कहा कि ऐसे मामलों में 10 साल की सजा कम है. आरोपियों को उम्रकैद या फांसी होनी चाहिए. सांसद का कहना है कि लव जिहाद करने के लिए दूसरे देशों से बड़ी संख्या में फंडिंग होती है. जिससे भोली-भाली लड़कियों को अपने चंगुल में फंसाया जाए. उसके लिए पर्याप्त संसाधन उन्हें मिल सकें. इसके लिए सरकार फंडिंग को लेकर विस्तृत जांच करें. यही नहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि वे लव जिहाद के मामलों को लेकर एक डाटा भी इकट्ठा करेंगी और संसद में लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की मांग भी करेंगी.
यह एक षड्यंत्र है
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि यह एक षड्यंत्र है. जिस तरीके से आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग की जाती है. ठीक वैसे ही लव जिहाद को लेकर भी फंडिंग की जाती है और यह बहुत बड़ा षड्यंत्र है.
पढ़ें-जिनको मिले लव जिहाद के जख्म, सुनिए उनकी दर्द भरी कहानी उन्हीं की जुबानी
कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. इस को लेकर सरकार ने भी आने वाले सत्र में विधेयक बनाने की बात कही है, जिसे धर्म स्वतंत्रय अधिनियम 2020 नाम दिया गया है.
धर्मांतरण की जरूरत नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लव जिहाद के लिए मध्य प्रदेश में बनने वाले कानून को लेकर कहा है कि 'इस देश में धर्मांतरण की जरुरत ही नहीं है क्योंकि यहां पर हिंदुओं को गीता के साथ ही कुरान-बाइबील, मंदिर-मस्जिद में माथा टेकने का अधिकार है'. हमारा संविधान धर्म निरपेक्ष है, इसलिए यहां धर्मांतरण की जरूरत नहीं है.
पढ़ें-उमा भारती ने किए शारदा मां के दर्शन, लव जिहाद को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
क्या है लव जिहाद
लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है. लव अंग्रेजी भाषा से लिया गया है और जिहाद अरबी शब्द है. जिहाद का मतलब किसी भी उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देना. जब एक धर्म विशेष को मानने वाले छल, फरेब और झूठ का सहारा लेकर अपने प्यार के जाल में दूसरे धर्म की लड़की को फंसाकर उसका धर्मांतरण और फिर उससे शादी करते हैं, तो इसे ही लव जिहाद कहा गया है. हालांकि, लव जिहाद को तब तक मान्यता नहीं मिली, जब तक खुद सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया.
मध्य प्रदेश में तैयार मासौदा