मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक ही रेलवे स्टेशन पर वर्षों से जमे अधिकारियों पर सांसद प्रज्ञा सख्त, मांगी लिस्ट, कहा- तीन साल में हो ट्रांसफर - mp latest news

भोपाल मंडल के रेलवे अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी शामिल हुईं. बैठक में उन्होंने एक ही रेलवे स्टेशन पर सालों से काम कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची मांगी. उनका कहना है कि तीन सालों में अधिकारियों का ट्रांसफर होना चाहिए. (Bhopal Railway Division)

Sadhvi Pragya Singh Thakur
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

By

Published : Mar 7, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 10:47 PM IST

भोपाल। सांसद प्रज्ञा सिंह के निशाने पर अब रेलवे में सालों से जमे हुए अधिकारी आ गए हैं. भोपाल मंडल के रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक में मौजूद सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्षों से एक ही स्टेशन पर जमे अधिकारियों की सूची उनको दी जाए. उन्होंने कहा कि यह बात सामने आ रही है कि एक ही स्टेशन पर अधिकारी कई सालों से जमे हुए हैं और वहां से जाने तैयार नहीं है. सांसद ने भोपाल संभाग के स्टेशनों की जानकारी मांगी है. बैठक में संत हिरदाराम नगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की मांग भी रखी गई.

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर
3 साल पर हो तबादला- साध्वी प्रज्ञा
रेलवे में कई ऐसे अधिकारी-कर्मचारी हैं, जो सालों से एक ही स्टेशन पर पदस्थ हैं. ऐसे सभी कर्मचारियों की सूची बैठक में मौजूद सभी सांसद गणों को दी जाए. यह निर्देश भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को भोपाल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों के साथ पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के साथ हुई बैठक में दिए. इसके साथ ही कोविड के दौरान बंद हुई ट्रेनें और स्टॉपेज को फिर से शुरू करने की बात भी कही. कई ट्रेनों में सुरक्षा बल की कमी पर सांसद ने नाराजगी जताई. बीजेपी सांसद ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने नहीं बल्कि जनता के काम के लिए आवाज उठाते हैं. कई बार अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है.

बैठक में उठाई गई मांग
-संसदीय क्षेत्र सीहोर और भोपाल के अनेक गांवों की भूमि का अधिग्रहण नई रेल परियोजनाओं के लिए किया गया, इससे प्रभावित लोगों को या उनके परिवार में किसी व्यक्ति को नियुक्ति देने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएं.
-बैरसिया वाया गुना रेल लाइन के लिए प्रयास किए जाएं.
-भोपाल स्टेशन के री-डेवलपमेंट कार्य को यथाशीघ्र संपन्न किया जाए.
-विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की सूची में संत हिरदाराम नगर को शामिल किया जाए.
-मासिक सीजन टिकट व्यवस्था को फिर से शुरू किया जाए.
-भोपाल-बीना-गुना और भोपाल-इटारसी के बीच मेमो ट्रेन शुरू करने की मांग.
-डॉक्टर अंबेडकर नगर से चलकर भोपाल को आने वाली इंटरसिटी को रानी कमलापति स्टेशन तक बढ़ाया जाए.
-भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निशातपुरा और मिसरोद स्टेशन को डेवलप किया जाए.
-भोपाल-खंडवा इंटरसिटी सेवा प्रारंभ की जाए.
-इंदौर-रतलाम की ओर से आने वाली अधिकांश गाड़ियों के स्टॉपेज संत हिरदाराम नगर पर है. जन सुविधाओं को देखते हुए कुछ गाड़ियों को भोपाल स्टेशन पर भी रोका जाए.

(MP Pragya Singh Thakur) (Bhopal Railway Division)

Last Updated : Mar 7, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details