मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Poster Politics: 'अत्याचार और रेप में नंबर 1 राज्य में आपका स्वागत है..' अमित शाह के भोपाल पहुंचने से पहले लगे पोस्टर - अत्याचार और रेप में नंबर 1 राज्य मध्यप्रदेश

Amit Shah Visit Bhopal: अमित शाह के भोपाल पहुंचने से पहले विवादित पोस्टर लगाए गए हैं, इन पोस्टर्स में लिखा है कि अत्याचार और रेप में नंबर 1 राज्य में आपका स्वागत है. फिलहाल कांग्रेस ने ये भी कहा है कि ये बीजेपी नेताओं की करतूत है.

posters before Amit Shah Visit Bhopal
अमित शाह के भोपाल पहुंचने से पहले लगे पोस्टर

By

Published : Jul 26, 2023, 8:17 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 9:34 PM IST

अमित शाह के भोपाल पहुंचने से पहले लगे पोस्टर

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की पोस्टरों से शुरू हुआ पोस्टर बाहर थमने का नाम नहीं ले रहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के के भोपाल आने के पहले राजधानी भोपाल में कई स्थानों पर विवादित पोस्टर लगाए गए हैं. यह पोस्टर राजधानी के व्यापम चौराहे और सेकंड स्टॉप पर चस्पा किए गए, इस पोस्टर में लिखा गया है कि "अत्याचार और रेप में नंबर वन राज्य में आपका स्वागत है." हालांकि पोस्टर में किसी भी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिखा गया है, प्रकाशक के नाम के स्थान पर सौजन्य में लिखा है- मध्य प्रदेश के समस्त जागरूक नागरिक. उधर ताजा पोस्टर को लेकर कांग्रेस ने इसे बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी करार दिया है.

क्या लिखा है इस पोस्टर में:भोपाल में लगाए गए विवादित पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फोटो लगाकर लिखा गया है कि "गृह मंत्री जी हमें आपकी सुरक्षा की चिंता है, क्योंकि मध्यप्रदेश अजब है गजब है." इसके नीचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगाई गई है और उसके बाद लिखा गया है "50% सरकार अत्याचार और बलात्कार के मामले में नंबर वन वाले मध्यप्रदेश में आपका स्वागत है."

अमित शाह के भोपाल पहुंचने से पहले लगे पोस्टर

पोस्टर में उज्जैन के महाकाल घोटाला, नेमावर में 5 बच्चों के साथ रेप कर उन्हें जमीन में दफनाने, 20 महीने में 225 घोटालों, गुना में दलित महिला पर पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने, गुना में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या, दलित पर मल फेंकने जैसी कई घटनाओं का जिक्र किया गया है. ये पोस्टर उस वक्त लगाए गए हैं जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे हैं, वे यहां बीजेपी नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक करने आए हैं.

इन खबरों पर भी एक नजर:

पोस्टर पर कांग्रेस बोली- ये बीजेपी नेताओं की करतूत:उधर जब इन पोस्टर को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे बीजेपी की आपसी गुटबाजी का ही नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि "बीजेपी और शिवराज सरकार से हर वर्ग परेशान है और यही परेशानी और असंतोष की अभिव्यक्ति भोपाल में इस तरह से सामने आ रही है. हमें आशंका है कि यह भारतीय जनता पार्टी में चल रहे आंतरिक संघर्ष का परिणाम तो नहीं हो सकता है. बीजेपी के लोगों ने असंतोष इस तरह से जाहिर किया हो."

उधर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "इस तरह की गंदी राजनीति सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है, इस तरह की राजनीति करना कांग्रेस की परंपरा है. पिछले दिनों छिंदवाड़ा बुरहानपुर में जो पोस्टर लगाए गए थे, वह किसने लगाए.. उसे सभी ने देखा है, उनके वीडियो भी सामने आ चुके हैं. जबकि कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के ग्वालियर आने पर बीजेपी ने उनका स्वागत किया था." गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पोस्टर विवाद की शुरुआत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के पोस्टर लगाए जाने से हुई थी इसके बाद से यह सिलसिला लगातार चल रहा है.

Last Updated : Jul 26, 2023, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details