भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की पोस्टरों से शुरू हुआ पोस्टर बाहर थमने का नाम नहीं ले रहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के के भोपाल आने के पहले राजधानी भोपाल में कई स्थानों पर विवादित पोस्टर लगाए गए हैं. यह पोस्टर राजधानी के व्यापम चौराहे और सेकंड स्टॉप पर चस्पा किए गए, इस पोस्टर में लिखा गया है कि "अत्याचार और रेप में नंबर वन राज्य में आपका स्वागत है." हालांकि पोस्टर में किसी भी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिखा गया है, प्रकाशक के नाम के स्थान पर सौजन्य में लिखा है- मध्य प्रदेश के समस्त जागरूक नागरिक. उधर ताजा पोस्टर को लेकर कांग्रेस ने इसे बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी करार दिया है.
क्या लिखा है इस पोस्टर में:भोपाल में लगाए गए विवादित पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फोटो लगाकर लिखा गया है कि "गृह मंत्री जी हमें आपकी सुरक्षा की चिंता है, क्योंकि मध्यप्रदेश अजब है गजब है." इसके नीचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगाई गई है और उसके बाद लिखा गया है "50% सरकार अत्याचार और बलात्कार के मामले में नंबर वन वाले मध्यप्रदेश में आपका स्वागत है."
पोस्टर में उज्जैन के महाकाल घोटाला, नेमावर में 5 बच्चों के साथ रेप कर उन्हें जमीन में दफनाने, 20 महीने में 225 घोटालों, गुना में दलित महिला पर पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने, गुना में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या, दलित पर मल फेंकने जैसी कई घटनाओं का जिक्र किया गया है. ये पोस्टर उस वक्त लगाए गए हैं जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे हैं, वे यहां बीजेपी नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक करने आए हैं.