भोपाल। मध्य प्रदेश में कुछ दिनों की खामोशी के बाद एक बार फिर पोस्टर वॉर ने प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है. अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर लगे हैं. शहर में कई स्थानों पर लगाए गए पोस्टर में कमलनाथ को घेरा गया है. इस पर लिखा गया है, 'करप्शन का हैवान'. इन पोस्टर से बौखलाए कांग्रेसियों ने पहले जगह-जगह चिपकाए गए पोस्टरों को फाड़ा और फिर एफआईआर दर्ज कराने हबीबगंज थाने जा पहुंचे. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि "यह पोस्टर बीजेपी द्वारा ही लगाए गए हैं. जब उसने पूछा गया कि क्या शिकायत अज्ञात आरोपी के खिलाफ की गई है, तो उन्होंने कहा कि यदि पोस्टर लगाने वाला ज्ञात होता तो वह अस्पताल में होता."
बीजेपी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत:राजधानी के हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि "हम उन सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग लेकर आए हैं, जिन्होंने हमारे भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ की छवि को कलंकित करने के लिए उनकी फोटो का दुरुपयोग कर उनकी बेदाग छवि को कलंकित करने का काम किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह पोस्टर बीजेपी सरकार के इशारे पर लगाए हैं. प्रदेश की राजधानी भोपाल में नफरत फैलाने के उद्देश्य से यह पोस्टर लगाए गए हैं. केके मिश्रा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जैसे सत्ताधारी नेताओं के फोन पर एक ट्वीट के मामले में प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे, उसी तरह बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी मामले दर्ज किए जाएं. कांग्रेस ने चेतावनी भी दी कि यदि ऐसा कृत्य करते हुए कोई पकड़ा गया तो उसके सम्मान में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी".