भोपाल।श्राद्ध पक्ष को जोड़कर कांग्रेस द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी चरम पर है. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इसको लेकर पलटवार किया है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि "आपके व्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में ही बैठे हैं और आपका अहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. श्राद्ध पक्ष में आपकी पार्टी ने ही आपको टिकट दिया है. कांग्रेस के ट्वीट को लेकर सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह से लेकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा था.
इस ट्वीट पर भड़के बीजेपी नेता:कांग्रेस ने एक ट्वीट किया, जिसमें शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगाकर लिखा गया कि श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट, इसके ऊपर लिखा गया मामा का श्राद्ध. बीजेपी नेताओं को इसी से आपत्ति है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह ने ट्वीट कर कड़ी आपत्ति जताई, लिखा समझ नहीं आ रही कि आप पर दया करू या गुस्सा? गुस्से में तो हूं, आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं. इसके बाद एक के बाद एक बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ पर हमला बोला. किसी ने इसे कांग्रेस की हार की बौखलाहट बताया तो किसी ने मानसिक दीवालियापन. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राज्य चुनाव में अपनी आती हुई हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी है और राजनीति के अंदर सुचिता, भाषा व सम्मान को भूल चुकी है.