भोपाल। एमपी की राजनीति में पहले पार्टी दफ्तर में बकरीद मनाए जाने के लेकर सियासत छिड़ी, अब ईद की मुबारकबाद को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में राजनीति छिड़ी हुई है. पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम शिवराज की ईद की बधाई बन गई है सियासत का मुद्दा और दोनों तरफ से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन नेताओं की ईद मुबारक क्यों नहीं आई. मुबारकबाद को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया.
कांग्रेस का सवाल शिवराज जी कब बोलेंगे ईद मुबारक:पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयुष बबेले ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज करते हुए पूछा है कि जब पीएम मोदी ने ईद की मुबारकबाद दे दी. और मिस्त्र में मस्जिद के दर्शन भी कर आए. लेकिन एमपी के सीएम शिवाज ने मुबारकबाद का ट्वीट तक नहीं किया. पीयुष बबेले ने अपने ट्वीट में कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में इस वजह से भारी रोष है. बीजेपी में करीब 100 मुस्लिम पार्षद हैं. पीयुष बबेले ने सवाल किया है कि देखना है कि बीजेपी की बी टीम एआईएमआईएम इस पर कुछ बोलती है या नहीं. पीयुष बबेले ने अपने ट्वीट केसाथ सीएम शिवराज की पुरानी तस्वीरें भी लगाई हैं.