मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivraj सरकार पर बरसे जीतू पटवारी, बोले- 15 मंत्रियों के भ्रष्टाचार की पोल खोलेगी कांग्रेस, सबूत के साथ तैयार हो रहा आरोप पत्र - गोविंद सिंह को दान में मिली जमीन

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जमीन मामले पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है ( jitu patwari target cm shivraj). जीतू पटवारी ने कहा कि जब सीएम छोटे कर्मचारी से लेकर कलेक्टर तक को मंच से निलंबति कर देते हैं तो मंत्री गोविंद सिंह के मामले में उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है.

jitu patwari target cm shivraj
सरकार पर बरसे जीतू पटवारी

By

Published : Jan 6, 2023, 3:23 PM IST

सरकार पर बरसे जीतू पटवारी

भोपाल।विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी(former minister jeetu patwari) ने कहा है कि कांग्रेस जल्द ही शिवराज सरकार(Shivraj government) के 15 मंत्रियों के भ्रष्टाचार की पोल खोलेगी. इसके लिए जल्द ही कांग्रेस सबूतों के साथ मंत्रियों के भ्रष्टाचार वाले आरोप पत्र जनता के सामने रखेगी.

सीएम शिवराज से कांग्रेस का सवाल:पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार में परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक छोटे से कर्मचारी को गड़बड़ी होने पर सीधे मंच से हटाने के आदेश दे देते हैं. इसी तरह कलेक्टर तक को गड़बड़ी होने पर मंच से हटा देते हैं, लेकिन गड़बड़ी के मामले में घिरे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर कार्रवाई करने के मामले में आखिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मुंह बंद क्यों हो जाता है. जबकि गोविंद सिंह राजपूत द्वारा करोड़ों की जमीन दान में लिए जाने का मामला मीडिया में छाया हुआ है. इसको लेकर विधानसभा सत्र में भी उन्होंने सवाल लगाया था. जीतू पटवारी ने कहा कि गड़बड़ी पर कार्रवाई का एक ही विधान है तो फिर जब छोटे कर्मचारी से लेकर कलेक्टर तक पर कार्रवाई करते हैं तो फिर मंत्री पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही. जबकि करप्शन की दो आंखें नहीं हो सकती, मंत्रियों के लिए अलग और आम जनता के लिए अलग. सरकार आम लोगों पर कार्रवाई कर रही है और अपने लोगों को नोट की छूट दे रही है.

15 मंत्रियों के भ्रष्टाचार की पोल खुलेगी कांग्रेस: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही शिवराज सरकार के 15 मौजूदा मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की पोल खोलेगी. इन 15 मंत्रियों के भ्रष्टाचार का पूरा काला चिट्ठा तैयार किया जा रहा है. इसके लिए तमाम एविडेंस को कलेक्ट किया जा रहा है. जल्द ही यह आरोप पत्र जनता के सामने रखा जाएगा. गौरतलब है कि पूर्व में चर्चा थी कि विधानसभा सत्र में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भी कांग्रेस मंत्रियों के भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप पत्र सदन में रख सकती है, लेकिन उस समय कांग्रेस ने यह मुद्दा सदन में नहीं उठाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details