मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Politics नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को बताया भस्मासुर, दिग्विजय सिंह ने मुसलमानों को अपनी जागीर समझ रखा है - केजरीवाल की फ्री योजना पर कसा तंज

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि कांग्रेस व दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) मुसलमानों को अपनी जागीर समझते हैं. कांग्रेस ने मुसलमानों को हमेशा से अपना वोट बैंक बनाकर रखा है. दिग्विजय सिंह द्वारा ये कहने पर कि यह भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का ही परिणाम है कि मोदी जी टोपी पहनेंगे और भागवत मस्जिदों में जाने लगे हैं, गृह मंत्री ने कहा कि ये अपनी वाणी में इतना जहर कहां से लाते हैं. जब कोई मुसलमानों से नज़दीकियां बढ़ाता है तो उनके पेट में मरोड़ होने लगती है. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को भस्मासुर बताया.

Narottam Mishra targets Digvijay Singh
नरोत्तम मिश्रा ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना

By

Published : Nov 16, 2022, 12:11 PM IST

भोपाल।जी 20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर की तारीफ की है. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर अब विश्व पटल पर पहचाना जाने लगा है. इंदौर के प्रभारी मंत्री होने के नाते भी और इंदौर की जनता ने जो सफाई को लेकर संकल्प लिया है, उसकी वजह से इंदौर को पूरी दुनिया विश्व पटल पर पहचाना जाने लगा है.

नरोत्तम मिश्रा ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना

केजरीवाल की फ्री योजना पर कसा तंज :गृह मंत्री ने केजरीवाल के बयान पर कहा कि हुजूर इसको हुनर नहीं लालच कहते हैं. जिन प्रदेशों में आपने यह फ्री देने की बात की है, वहां के हालात देख लीजिए. दिल्ली की जनता अब इनको कोस रही है. पहले यह अकेले खांसते थे. अब पूरी दिल्ली खांस रही है. केजरीवाल की खासियत यह है कि जिस प्रदेश के वह मुख्यमंत्री हैं, वहां की समस्या को छोड़कर पूरे देश के राज्यों की समस्याओं को हल करने का हुनर उनके पास है. कमलनाथ यह कह रहे हैं कि यह जो आदिवासी स्व सहायता समूह हैं, हमारे कार्यकाल में इनकी जांच कराई गई थी और इनमें काफी अनियमितताएं पाई गई हैं. केवल भाजपा के नेताओं को लाभ देने के लिए इनको बनाया गया है. इस पर कहा है कि हम तो उनसे उम्मीद करते ही नहीं हैं.

सलकनपुर मंदिर में चोरी के आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे :नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब महान भारत को बदनाम भारत कह सकते हैं तो यह तो केवल स्व सहायता समूह हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि यह हमारी बिल्कुल भी तारीफ ना करें. क्योंकि यह जिसकी भी तारीफ करते हैं. उसका नुकसान ही होता है. भस्मासुर की तरह हैं यह. सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी के विषय में गृह मंत्री ने बताया कि चोरी में प्रयोग की गाड़ी को ट्रैक कर लिया गया है और उसके आने जाने के रूट को चेक किया जा रहा है. साथ ही वहां जितने भी मोबाइल उस समय एक्टिवेट थे, सभी को ट्रेस कर लिया गया है. बहुत ही जल्द हम आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे. वहां तैनात 5 लोगों को जिसे एक चार की गार्ड कहते हैं, उसे सस्पेंड कर दिया गया है.

MP में विधायकों के दलबदल पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा- जब भी कमलनाथ बोलते हैं तो कांग्रेस टूटती है

हुक्का लाउंज के बारे में प्रस्ताव पर विचार :हुक्का लाउंज को लेकर सरकार विधानसभा में कोई प्रस्ताव ला रही है क्या, इस पर कहा कि विचार चल रहा है. महाकाल मंदिर के गर्भगृह में फोटो और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी वहां जाएंगे और वहां के फोटो वीडियो बाहर ना आ सके, इसलिए ऐसा किया गया है. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस से और क्या उम्मीद की जा सकती है. महाकाल मंदिर के अपनी प्रशासनिक व्यवस्था है. यह उनका निर्णय है राहुल गांधी को लेकर इसका कोई लेना देना नहीं और जिसने भी उनसे मतलब रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details