मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे का The End, जानिए कैसा रहा शुक्रवार

मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे का शुक्रवार को अंत हो गया है, करीब 17 दिनों तक चले इस सियासी ड्रामें ने मध्यप्रदेश में भूचाल ला दिया था. कमलनाथ के इस्तीफे के साथ ही कांग्रेस सरकार का The End हो गया.

mp-politics-in-siyasi-dangal
मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे का The End

By

Published : Mar 20, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 10:58 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते तीन मार्च से चल रहे सियासी दंगल पर शुक्रवार को विराम लग गया है. करीब 17 दिनों तक चले इस सियासी ड्रामें ने मध्यप्रदेश में भूचाल ला दिया था. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता इस सियासी घमासान के बीच एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते रहे. प्रदेश में चल रहे इस सियासी दंगल की हर हलचल को ईटीवी भारत ने 'मध्यप्रदेश के सुपहिट दंगल' के माध्यम से आप तक पहुंचाया. इसी कड़ी में 'दंगल का The End' में देखिए शुक्रवार को क्या कुछ खास रहा.

शुक्रवार सुबह से ही मध्यप्रदेश में सियासी हलचल शुरू हो गई थी. कमलनाथ सरकार के फ्लोर टेस्ट के चलते सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं थीं. फ्लोर टेस्ट के चलते 2 बजे से विधानसभा का सत्र शुरू होना था. वहीं खबरें आ रही थीं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर आते ही मुख्यमंत्री के इस्तीफे के कयास लगाए जाने लगे. बता दें कि, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ सरकार को शाम के 5:00 बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है. जिसके चलते देर रात विधानसभा की कार्य सूची जारी की गई थी.

इसी बीच सीहोर के होटल में ठहरे विधायकों के भोपाल लौटने की खबर आते ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. विधायक साढ़े 11 बजे होटल से भोपाल के लिए रवाना होने वाले थे. इसी बीच करीब 9.45 पर कांग्रेस और बीजेपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया. साथ ही 11 बजे कांग्रेस ने सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक भी बुलाई.

वहीं 10 बजकर 50 मिनट पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, कागजों पर भले ही सरकार अल्पमत में नजर आ रही हो, लेकिन विधानसभा में बहुमत सिद्ध करेंगे. साथ ही कहा कि, सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सनसनीखेज खुलासे करेंगे.

मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे का The End

वहीं तरुण भनोत ने कहा कि, हमारी सरकार सेफ है, कुछ लोग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जनता ने हमें पास करके सरकार बनवाई थी, जिसकी आज हत्या हो रही है.

मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे का The End

करीब 12 बजे विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मीडिया को बताया कि, मैने बीजेपी विधायक शरद कोल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, मैं एकदम निष्पक्ष हूं. वहीं कांग्रेस के16 विधायकों के भी इस्तीफे स्वीकार हो चुके हैं.

मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे का The End

कांग्रेस द्वारा सीएम हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह सहित समेत कई नेता मौजूद रहे. कमलनाथ ने कहा कि, 'मैंने जनता से पांच साल का वादा किया था. बीजेपी को 15 साल और मुझे 15 महीने दिए'. सीएम कमलनाथ ने कहा कि, 'मेरा क्या कसूर था, मेरी क्या गलती थी. 45 साल की राजनीति में सिर्फ विकास पर ध्यान दिया. 15 महीनों में हमने प्रदेश के आगे बढ़ाने की कोशिश की. समय गवाह है कि हमने अच्छा काम किया'. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'बीजेपी ने की लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की है. हमने प्रदेश को भयमुक्त और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया. हमने 1000 गौशालाएं बनाने का निर्णय लिया, वो बीजेपी को रास नहीं आया'. इसी दौरान कमलनाथ ने इस्तीफा देने का ऐलान किया.

इधर करीब 1 बजे निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने भी इस्तीफा देते हुए नई सरकार का समर्थन देने का एलान किया.

वहीं करीब 1 बजे सीहोर में ठहरे बीजेपी के विधायक भोपाल के लिए रवाना हो गए. विधायकों के साथ बस में शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी विधायकों को डिनर पर बुलाया.

इधर करीब 1 बजकर 18 मिनट पर सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को इस्तीफा सौंप दिया.

सीएम के इस्तीफे के तुरंत बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है, मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी. सच्चाई की फिर विजय हुई है. सत्यमेवजयते' वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सत्यमेव जयते ट्वीट किया. इसी दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जनता हार गई, बीजेपी जीत गई'

वहीं कुछ देर बाद बीजेपी के सभी विधायक विधानसभा पहुंचे गए. इधर दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के घर में बैठक हुई, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए.

मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे का The End

वहीं करीब 1 बजकर 47 मिनट पर कमलनाथ ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है, लोभी और प्रलोभी जीत गए हैं. मध्यप्रदेश के आत्मसम्मान को हराकर कोई नहीं जीत सकता. मैं पूरी इच्छाशक्ति से मध्यप्रदेश के विकास के लिए काम करता रहूंगा'.

करीब 2 बजकर सात मिनट पर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है तो अब फ्लोर टेस्ट की आवश्यकता नहीं है.

मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे का The End

इधर भोपाल में बीजेपी कार्यालय में मिठाइयां बांटी गई, शिवराज सिंह चौहान और गोपाल भार्गव ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई. इस दौरान वीडी शर्मा, विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, '2018 में हम सरकार बना सकते थे. कांग्रेस सरकार अंतर्विरोध से गिरी है, बीजेपी ने अपनी तरफ से सरकार गिराने की कोशिश नहीं की'.

मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे का The End

इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, ये कांग्रेस की अपनी फूट का नतीजा है, लेकिन कांग्रेस के लोग अपनी नाकामी का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने निशाना साधते हुए कहा है कि, कांग्रेस सरकार अपने कर्म से गिरी है, आपसी विवादों से गिरी है.

करीब साढ़े 5 बजे खबर आई कि,पूर्व सीएम शिवराज के निवास पर होने वाली डिनर पार्टी को कैंसिल कर दिया गया है. तर्क दिया गया कि, कोरोना के चलते इस पार्टी को कैंसिल किया गया है. हालांकि पार्टी कैंसिल करने की खबर लगते ही इसे राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details