भोपाल।प्रदेश में यूरिया और खाद को लेकर सियासत जोरों पर (Politics crisis of fertilizers) है. इसी बीच सीएम शिवराज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए शनिवार को एक वीडियो जारी स्थिति साफ की. सीएम शिवराज ने कहा कि विपक्ष के लोग किसानों के बीच अफवाह फैला रहे हैं कि प्रदेश में खाद का संकट है.
सीएम बोले- किसान चिंता नहीं करें :सीएम ने शिवराज ने वीडियो में कहा कि प्रदेश में लगातार खाद की आपूर्ति जारी है. किसी भी जिले में हम खाद की कमी नहीं होने देंगे. हालांकि तकनीकी कारणों से बीच में कुछ दिक्कत आई थी. लेकिन हम बता दें कि खाद की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है. सीएम ने कहा कि मैं किसानों को आश्वस्त करता हूं कि बिल्कुल चिंता न करें. जरूरत के अनुसार सभी को खाद मिलेगी. कुछ लोग भ्रम फैलाकर अराजकता फैलाना चाहते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें.