भोपाल।बीजेपी की निगाह में पन्ना का हीरा कहलाने की जुगत में अपने शासकीय सेवक होने की सारी मर्यादाएं लांघ गए पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र को बीजेपी की सदस्यता दिलाने की पैरवी की गई है. पैरवी करने वाले हैं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह. डॉ. गोविंद सिंह ने बाकायदा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को चिट्ठी लिख दी है. इस चिट्ठी में नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि "इनकी निपुणता ये बता रही है कि वे किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता से कहीं अधिक बेहतर तरीके से संगठन का काम कर सकते हैं".
कलेक्टर को बीजेपी की सदस्यता दिलाएं अध्यक्ष जी :प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में डॉ गोविंद सिहं ने कहा है कि "मीडिया में चल रहे पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के बयान की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं. जिसमें उन्होंने विकास यात्रा के दौरान बीजेपी की सरकार अगले 25 वर्ष तक बनाए रखने का आग्रह किया है और अनुरोध किया है कि जनता इसी तरह से बीजेपी सरकार में अपना विश्वास बनाए रखे." डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि "कलेक्टर की ये निपुणता बता रही है कि वे किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता से बेहतर बीजेपी संगठन का काम कर सकते हैं. लिहाजा उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाई जानी चाहिए". साथ ही ये कहा गया है कि उनके कार्यकाल के दौरान पन्ना जिले में कलेक्टर के कार्यालय में ही बीजेपी का अस्थायी कार्यालय भी खुलवाया जाए.