मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP politics क्या Congress में फिर हो सकती है बड़ी टूट! चुनावी साल और दलबदल के दंगल में दावों का दम कितना

मध्यप्रदेश में मार्च 2020 के बाद का सीन क्या फिर दोहराए जाने की तैयारी है. क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के पहले कांग्रेस में फिर हो सकती है बड़ी टूट. मंत्री भूपेन्द्र सिंह के इस दावे का आधार क्या है कि अब भी कांग्रेस छोड़ने के लिए कई लोग संपर्क में हैं. और कमलनाथ (Kamal Nath) के उस दावे का दम क्या, जिसमें वो कह रहे हैं कि बीजेपी (BJP)के कई विधायक अभी मेरे संपर्क में हैं. कहां टूट की संभावनाएं ज्यादा और कहां पार्टी ने कर लिए हैं लीकेज प्रूफ इंतज़ाम. क्या वाकई कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा विधायकों की निगरानी कर रहे हैं कमलनाथ. क्या वाकई चुनावी साल के पहले बीजेपी के वो विधायक पाला बदलने की तैयारी में हैं, जिनका टिकट संकट में है. या ये सब कुछ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पहले छोड़े गए सियासी शिगूफे हैं.

Claims of breaking MLA between BJP and Congress
MP politics क्या Congress में फिर हो सकती है बड़ी टूट

By

Published : Nov 14, 2022, 8:08 PM IST

भोपाल। क्या इसे इत्तेफाक कहेंगे कि उपचुनाव की बयार खत्म हो जाने के बाद अचानक से एमपी की सियासत में दलबदल के कयास दौड़ने लगे. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं लेकिन टिकट के बंटवारे में संगठन को ही प्राथमिकता दी जाएगी. जवाब बीजेपी से भी आए. मंत्री भूपेन्द्र सिंह का कमोबेश बयान यही कि कांग्रेस के कई लोग बीजेपी से संपर्क कर रहे हैं. फिर एक के बाद एक मंत्री विश्वास सारंग से लेकर वीडी शर्मा और कमलनाथ के बाद नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की भी इन बयानो को बढ़ाते हुए एंट्री हुई. सवाल ये है कि क्या 20 नवम्बर को भारत जोड़ो यात्रा की बुरहानपुर में एंट्री से पहले कुछ कांग्रेसियों का दलबदल वाकई हो जाएगा. या इस बार कांग्रेस की ओर से नया दांव खेला जाएगा.

एमपी में क्या फिर शुरु होने वाली है हॉर्स ट्रेडिंग :वैसे मौका भी है मौसम भी. राजनीति में दलबदल का सबसे मुफीद वक्त चुनावी साल ही कहा जाता है. जब सब्ज़बाग दिखाकर वादे इरादे के साथ विधायक भरमाए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक बीजेपी की प्लानिंग तो पहले से थी कि राहुल गांधी की यात्रा के एमपी पहुंचने के दौरान कांग्रेस से टूटफूट का माहौल बनाया जाए. तो कहा जा रहा है कि तय पटकथा के मुताबिक माहौल बनाने की शुरुआत यात्रा के 6 दिन पहले से शुरू हो गई. कहा ये जा रहा है कि मालवा निमाड़ और बुंदेलखंड से ये टूट हो सकती है. हालांकि सिंधिया गुट के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद बीजेपी में भी टूट की पुरजोर संभावनाएं हैं. वजह ये है कि 2018 के विधानसभा चुनाव से सबक लेकर 2023 में पार्टी परफार्मेंस के क्राइटरिया पर टिकट देगी. और कइयों का पत्ता चुनाव से पहले साफ हो जाने की उम्मीद है.

MP politics क्या Congress में फिर हो सकती है बड़ी टूट

भारत यात्रा जोड़ों के मद्देनजर सियासत :सिधिया कैम्प के नॉनपरफार्मेंमिंग मंत्रियों की सिंधिया में आस्था कमज़ोर पड़ी तो मुमकिन है कि वे भी भूल सुधार के तहत कांग्रेस का रुख कर जाएं. कहा ये भी जा रहा है कि ये बीजेपी की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा के असर आने से पहले उसे बेअसर कर देने का दांव बीजेपी का है. माहौल खींचा जा रहा है. ये बताने कि भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी पहले अपनी पार्टी को तो जोड़ लें. कमलनाथ दूध के जले हैं लिहाजा छाछ तो फूंक ही रहे हैं. बेशक. लेकिन राजनीति में बॉडी लैग्वेंज से कोई गलत मैसेज ना चला जाए. लिहाजा बीजेपी को ये दम भी दिखा रहे हैं कि गंगा उल्टी बह सकती है. इस बार. कमलनाथ के बयान को इसी का एक्सटेंशन भी माना जा रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि बीजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में है. हालांकि कमलनाथ जैसे गंभीर नेता कह रहे हैं. लिहाजा ये भी नहीं कहा जा सकता कि बात सिरे से हवाहवाई है.

MP politics क्या Congress में फिर हो सकती है बड़ी टूट

Bharat Jodo Yatra कमलनाथ से कंट्रोल नहीं हो रहे MP के MLA , विश्वास सारंग का तंज ऐसे नहीं चलेगी पार्टी [VIDEO]

एमपी में दलबदल पर बयान वार :

बीजेपी के विधायक हमारे संपर्क में हैं, लेकिन टिकट के बंटवारे में हम अपने लोगों को ही प्राथमिकता देंगे .

- कमलनाथ, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस के लोग संपर्क कर रहे हैं. कोई स्वेच्छा से आना चाहता है तो बीजेपी में स्वागत है. हमें उन्हें लाने ऑपरेशन लोटस चलाने की जरूरत नहीं .

- भूपेन्द्र सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री

हमारी कांग्रेस में ऐसा कोई गद्दार नहीं, जो पीठ में छुरा घोंपे .

- डॉ. गोविंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details