भोपाल।मंगलवार को मध्य प्रदेश के 18 जिलों में 46 स्थानीय निकायों के लिए मतदान हुआ. निकाय चुनाव का परिणाम आज आएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि 17 म्युनिसिल काउंसिल, 29 नगर परिषदों सहित कुल 46 शहरी निकायों के चुनाव के लिए 3,397 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मतदान में कुल 8.42 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. mp nikay chunav result, mp nagar nikay chunav 2022
बीजेपी को 7 में हार का सामना करना पड़ा: बता दें इससे पहले हुए निकाय चुनाव में प्रदेश की 16 नगर निगम में बीजेपी का कब्जा था, लेकिन बीजेपी को 7 में हार का सामना करना पड़ा था. इसमें पांच पर कांग्रेस, कटनी में निर्दलीय और सिंगरौली में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. यही कारण है कि बीजेपी ज्यादा से ज्यादा नगर पालिका और नगर परिषद जीतने में जुटी हुई थी.
MP Nagriya Nikay Chunav 2022: 18 जिलों की 46 सीटों पर मतदान शुरू, इस तारीख को आएंगे नतीजे
18 जिलों के 46 निकायों पर हुआ चुनाव:
सागर जिले की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा.
2.) सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवां.
3.) शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल,
4.) अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी.
5.) उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली.
6.) डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा.
7.) मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर.