भोपाल।संघ और बीजेपी से जुड़े नेता वैसे तो गुड़ी पड़वा पर नया साल मनाते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के मंत्री और नेता न्यू ईयर पर देवी-देवताओं की शरण में पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश सरकार 3 दिन की छुट्टी (new year 2022 celebration) पर है. नए साल के जश्न की तैयारी नेता और मंत्रियों ने अपने-अपने ढंग से की है. कई मंत्री कोरोना आहट की परवाह किए बिना प्रदेश से बाहर मंदिरों में मत्था टेकने गए हैं तो वही कई मंत्री उनके क्षेत्र में ही धार्मिक स्थल पर ही जाकर खुशहाली की प्रार्थना करेंगे. प्रदेश में अथवा सत्ता और संगठन के दिग्गज नेताओं ने धार्मिक पर्यटन के अलावा अपने कार्यकर्ताओं के बीच अलग-अलग अंदाज में जश्न मनाने की तैयारी की है.
शिरडी साईंबाबा का दर्शन करेंगे सीएम शिवराज (CM Shivraj visit Shirdi)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर साल की तरह इस बार भी साईं बाबा और शिवजी के दर्शन के लिए शिरडी, त्रंबकेश्वर पहुंचेंगे (CM Shivraj plans for new year). वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हैदराबाद में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंचकर पूजन अर्चना की. शिवजी से आशीर्वाद लेने के बाद नरोत्तम मिश्रा नए साल अपने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे. गोपाल भार्गव गढ़ाकोटा में ही भगवान की आराधना करेंगे और उसके बाद जनता जनार्दन के बीच नए साल का जश्न मनाएंगे.