मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टी पर एमपी सरकार! साईंबाबा की शरण में सीएम, गृहमंत्री ने किए मल्लिकार्जुन के दर्शन, खाटू श्याम जाएंगे सारंग - एमपी मंत्रियों के न्यू-ईयर प्लान

देश-दुनिया में नए साल का जश्न (new year 2022 celebration) है. मध्य प्रदेश में भी नए साल के स्वागत की तैयारी है. वहीं प्रदेश की शिवराज सरकार तीन दिनों की छुट्टी पर है. कई मंत्री और नेताओं ने न्यू-ईयर को लेकर अलग-अलग प्लान बना रखा है.

new year 2022 celebration
3 दिनों की छुट्टी पर एमपी सरकार

By

Published : Dec 31, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 5:22 PM IST

भोपाल।संघ और बीजेपी से जुड़े नेता वैसे तो गुड़ी पड़वा पर नया साल मनाते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के मंत्री और नेता न्यू ईयर पर देवी-देवताओं की शरण में पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश सरकार 3 दिन की छुट्टी (new year 2022 celebration) पर है. नए साल के जश्न की तैयारी नेता और मंत्रियों ने अपने-अपने ढंग से की है. कई मंत्री कोरोना आहट की परवाह किए बिना प्रदेश से बाहर मंदिरों में मत्था टेकने गए हैं तो वही कई मंत्री उनके क्षेत्र में ही धार्मिक स्थल पर ही जाकर खुशहाली की प्रार्थना करेंगे. प्रदेश में अथवा सत्ता और संगठन के दिग्गज नेताओं ने धार्मिक पर्यटन के अलावा अपने कार्यकर्ताओं के बीच अलग-अलग अंदाज में जश्न मनाने की तैयारी की है.

दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर CBI की रेड, पार्टनर देवेंद्र जैन सहित 4 लोग गिरफ्तार, 4 करोड़ कैश भी बरामद

शिरडी साईंबाबा का दर्शन करेंगे सीएम शिवराज (CM Shivraj visit Shirdi)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर साल की तरह इस बार भी साईं बाबा और शिवजी के दर्शन के लिए शिरडी, त्रंबकेश्वर पहुंचेंगे (CM Shivraj plans for new year). वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हैदराबाद में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंचकर पूजन अर्चना की. शिवजी से आशीर्वाद लेने के बाद नरोत्तम मिश्रा नए साल अपने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे. गोपाल भार्गव गढ़ाकोटा में ही भगवान की आराधना करेंगे और उसके बाद जनता जनार्दन के बीच नए साल का जश्न मनाएंगे.

एमपी मंत्रियों के न्यू-ईयर प्लान (MP Ministers News year 2022 plan)

चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजस्थान पहुंचे हैं वे खाटू श्याम से प्रदेश में कोरोना का कहर न आये, इसकी प्रार्थना करेंगे और वहीं पर नया साल मनाएंगे. कृषि मंत्री कमल पटेल नर्मदा के नाभि स्थल हार्डिया का कार्यक्रम बनाया है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव नए साल में महाकाल से आशीर्वाद लेंगे. वहीं उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह भी अपने लोगों के बीच ही नया साल मनाएंगे. एमएसएमई मंत्री सकलेचा भी जनता के बीच ही न्यू ईयर मनाएंगे, उनका मानना है कि जिनके बलबूते विधायक-मंत्री बने हैं उन्हीं के साथ जश्न मनाना मजेदार रहेगा.

विश्वास सारंग का न्यू ईयर प्लान

3 जनवरी को एमपी सरकार की अहम बैठक

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस बार भोपाल में अपने परिवार के साथ ही नया साल मनाएंगे, वे अपनी नन्हीं बेटी के साथ नया साल मनायेंगे. छुट्टियों के बाद 3 जनवरी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधायकों और मंत्रियों के रोड मैप को लेकर बैठक लेंगे. वही बच्चों के टीकाकरण की तारीख भी 3 जनवरी है इसके बाद मंत्रियों की व्यस्तता शुरू हो जाएंगी. फिलहाल 3 दिन सरकार छुट्टी पर है.

Last Updated : Dec 31, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details