सागर।जिले के केरबना गांव से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को दो किसानों के फार्म भरकर मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों का 2123 करोड़ रुपए का ब्याज माफ होगा. ब्याज माफी के बाद डिफाल्टर किसान सहकारी समितियों के माध्यम से खाद-बीज खरीद सकेंगे और ऋण की पात्रता होगी. सागर जिले में जहां से योजना की शुरूआत हुई है. यहां सागर जिले के 52 हजार किसानों की 76 करोड़ 79 लाख की राशि माफ होगी. चुनावी साल में भाजपा प्रचारित कर रही है कि कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी की झूठी घोषणा के कारण जो किसान डिफाल्टर हो गए थे और सहकारी समितियों के माध्यम से ना खाद बीज ले पा रहे थे और ना ही उन्हें आगे कर्ज मिल रहा था. उन किसानों की समस्या दूर होगी. वहीं कांग्रेस का कहना है कि 18 साल राज करने के बाद शिवराज सिंह को किसानों का एक पैसा माफ नहीं किया और अब कर्ज पर ब्याज माफ कर दानवीर बन रहे हैं. किसानों का कहना है कि योजना से किसानों को भला नहीं होने वाला है, किसानों की फसल नुकसान, बीमा और दूसरी योजना का लाभ किसानों को नहीं दिया जा रहा है.
सागर के केरबना से शुरू हुई योजना:रविवार को सागर के केरबना गांव में प्रदेश के दो लाख रुपए तक के कर्ज वाले 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों की ब्याज की राशि माफ करने की योजना का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुभारंभ किया. योजना से किसानों का 2123 करोड़ रुपए का ब्याज माफ होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सागर के प्राथमिक सहकारी साख समिति केरबना के दो किसानों पंचमलाल और जुगरेन्द्र झल्लू का आवेदन भरकर मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया. सिर्फ सागर जिले के 51 हजार 910 किसानों के ब्याज की राशि 76 करोड़ 79 लाख रुपए माफ की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय 2018 में ऋणमाफी की उम्मीद में हजारों किसान डिफाल्टर हो गए और खाद बीज लेने से वंचित हो गए. ऐसे दो लाख तक के फसल ऋण वाले किसानों की पीड़ा को राज्य सरकार ने समझा और ब्याज माफी का निर्णय लिया है. आज से प्रदेश की करीब साढे़ चार हजार समितियों में ब्याज माफी के आवेदन भरने का काम शुरू हो गया है. ब्याज माफी के बाद किसान खाद बीज ले सेंकेगे और उन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलेगा.
किसान कर्जमाफी योजना बनाम ब्याजमाफी योजना:
- कमलनाथ सरकार ने 2018 में सरकार बनने पर तीन किश्तों में शुरू की कर्जमाफी योजना.
- योजना के तहत प्रदेश में 26 लाख 95 हजार किसानों का 11,600 करोड़ का कर्ज माफ हुआ. विधानसभा में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के सवाल के जवाब में कृषि मंत्री कमल पटेल ने विधानसभा में दिया जवाब.
- 2023 चुनाव के पहले कमलनाथ ने फिर एलान कर दिया है कि बचे हुए किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
- कमलनाथ को किसानों से धोखा करने वाला व्यक्ति बताकर शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का ऐलान किया है.
- योजना के तहत उन किसानों को कर्ज पर ब्याज माफ किया जा रहा है. जो कर्ज अदा ना कर पाने के कारण डिफाल्टर हो गए हैं.
- सरकार का कहना है कि इसका फायदा 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों को मिलेगा.
- इस योजना से डिफाल्टर किसानों का 2123 करोड़ का ब्याज माफ होगा.
क्या कहना है किसानों का: किसान रामकुमार मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना को लेकर कहते हैं कि हम इस योजना को कुछ नहीं मानते है. ब्याजमाफी को कुछ नहीं मानते हैं, हमारा मुआवजा नहीं दिया गया. हमारा सोयाबीन सड़ गया. हमारी उड़द की फसल बर्बाद हो गयी, वो भी मुआवजा नहीं दिया. ना फसल का बीमा दिया और अभी भी हमारा गेंहू बारिश के कारण बर्बाद हो गया. किसानों का पूरा कर्ज माफ होना चाहिए और हम लोगों को गेहूं की फसल का मुआवजा मिलना चाहिए.