मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के भाषण पर बीजेपी ने ली चुटकी, दोनों भाई-बहन को लिया निशाने पर.. कहा- सिद्द करें अपना राजनीतिक सामर्थ्य - सिद्द करें अपना राजनीतिक सामर्थ्य

MP Political News: प्रियंका गांधी के धार दौरे के दौरान दिए गए भाषण पर भाजपा ने चुटकी ली है और सुझाव दिए हैं. फिलहाल भाजपा का कहना है कि प्रियंका इन सुझावों को मानकर अपना राजनीतिक सामर्थ्य सिद्द करें

BJP targeted Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी के भाषण पर बीजेपी ने ली चुटकी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 9:41 AM IST

भोपाल।चुनावी रण में बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता जनता से वोट मांगते दिख रहे हैं, एमपी में जहां गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा था तो वहीं प्रियंका गांधी ने भी उसी दिन एमपी का दौरा किया. फिलहाल एक ही दिन अलग-अलग पार्टियों के दोनों नेताओं का एमपी आना, सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. फिलहाल इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं ने बयानबाजी भी की, जो अब सामने आ रही है.

बीजेपी ने राहुल और प्रियंका दोनों को निशाने पर लिया:प्रियंका के भाषण की क्लिप को बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए चुटकी ली है. आशीष अग्रवाल ने प्रियंका गांधी का वीडियो शेयर किया, जिसमें प्रियंका कह रही हैं कि 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. आशीष ने भाषण पर चुटकी लेते हुए लिखा कि "सफेद झूठ ऐसा ही होता है. दीदी मुफ्त कैसे? लगता है तैयारी भैया ने ही कराई है." बीजेपी ने ना सिर्फ प्रियंका के दौरे और उनकी एलान पर चुटकी ली, बल्कि भाजपा ने प्रियंका के साथ राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया है. इसके साथ ही आशीष अग्रवाल ने प्रियंका के दौरे को लेकर उनको ये भी सुझाव दिया और कहा कि "यदि वे ऐसा नहीं कर पातीं तो जनता के सामने उनको माफी मांगनी चाहिए."

Also Read:

बीजेपी ने प्रियंका को दिए सुझाव:प्रियंका गांधी को बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ये सुझाव देते हुए कहा कि "कांग्रेस को मध्यप्रदेश में ये काम करने चाहिए, जिससे जनता समझ सके कि आपमें सामर्थ्य है और आप सही को सही गलत को गलत कह पाती हैं."

  1. बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि सबसे पहले प्रियंका गांधी को मध्यप्रदेश कांग्रेस नेताओं के महिला विरोधी चरित्र के लिए प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
  2. प्रियंका जी को धन्यवाद देना चाहिए कि मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार का जिसने महिला कल्याण के लिए नित नयी योजनाएं लाकर नए आयाम स्थापित किए हैं, जिसमें नवीनतम लाड़ली बहना योजना है, जिसमें अभी 1250 रुपये महिलाओं को मिल रहे हैं, साथ ही 3000 रुपये तक महिलाओं को प्रतिमाह देने का का लक्ष्य रखा.
  3. प्रियंका गांधी को माफी मांगनी चाहिए कि कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के उस महिला विरोधी चरित्र के लिए, जिससे एक महिला को उनकी प्रताड़ना से तंग आकर उन्हीं के बंगले में आत्महत्या करनी पड़ती है.
  4. प्रियंका गांधी को माफी मांगनी चाहिए कि कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल के व्यभिचार और दुराचार के लिए, जिसे कमलनाथ जी ने अपने बंगले में छुपाकर सह देते रहे.
  5. प्रियंका गांधी को माफी मांगनी चाहिए कि सरला मिश्रा की रहस्यमयी मौत के लिए, जिसका आरोप उनके बेटे ने दिग्विजय सिंह पर लगाए.
  6. प्रियंका गांधी को माफी मांगनी चाहिए कि कमलनाथ जी के मुंह से एक महिला के लिए निकले 'आइटम' वाले बयान के लिए.
  7. प्रियंका गांधी को माफी मांगनी चाहिए कि दिग्विजय सिंह जी के मुंह से महिला के लिए निकले 'टंच माल' जैसे अपशब्दों के लिए.
  8. शिवपुरी के कांग्रेस पार्षद द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने पर आपको पीड़िता के साथ खड़े होकर लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा बुलंद करना चाहिए.

प्रियंका सिद्द करें अपना राजनीतिक सामर्थ्य:आशीष अग्रवाल ने कहा कि "अफसोस प्रियंका जी अगर आप ऐसा नहीं करती है, तो मध्यप्रदेश का आपका यह दौरा खोखला होगा और प्रदेश की महिलाएं एवं जनता यह समझ जाएगी कि आप में वो राजनीतिक सामर्थ्य नहीं है कि आप सही को सही और गलत को गलत कह पाएं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details