भोपाल।भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. सांसद ने कहा कि ओवैसी सांसद रहते हुए भी संसदीय मर्यादाओं का निर्माण नहीं करते और मुस्लिमों की जब बात आती है तो कुछ भी बोल देते हैं. वहीं पीएफआई को लेकर हो रही कार्रवाई को भी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सही बताया है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद करना हिंदुओं की आबादी कम करने का षड्यंत्र है. वहीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उमा भारती के शराब विरोधी आंदोलन का भी समर्थन किया है. (sadhvi pragya statement on asaduddin owaisi) (sadhvi pragya supports action on pfi) (mp political news )
पीएफआई पर कार्रवाई को किया समर्थन:पीएफआई को पांच साल के लिए बैन करने के बाद भी संगठन के कुछ लोगों द्वारा बैठक करने के सवाल पर सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि उनकी बैठक का एक वीडियो राजस्थान के अजमेर से भी सामने आया है. जहां वे चुपचाप तरीके से बैठक कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दृढ़ हैं कि इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों को देश में चलने नहीं देंगे. लिहाजा उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
ओवैसी पर साध्वी का बयान:वहीं असदुद्दीन ओवैसी द्वारा उर्दू को जुडिशल सिस्टम में लाने की मांग पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि नई शिक्षा नीति अभी उन्होंने पढ़ी नहीं है. इसलिए वह अपना अलाप करते रहते हैं. वह व्यक्ति एक सांसद है, मैं अगर कुछ कहूं तो उनको आरोप लगता है. जब भी उनको मौका मिलता है तो वे उर्दू, मुस्लिम इन्हीं सब की बात करते हैं. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जो व्यक्ति सांसद होने का निर्वहन नहीं करता है, उस व्यक्ति के बारे में कुछ भी कहना बेकार है.
Congress व गांधी परिवार पर बरसी सांसद प्रज्ञा ठाकुर, कहा - BJP की नीतियों से घबराकर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराना पड़ा