MP Political Gossips: बीजेपी में नवरात्र बाद होगा बदलाव! जानें कौन दिखा रहा सिंधी समाज का दम
इस हफ्ते 'अंदर की लाएं हैं' में आप पढ़ेंगे कि मध्यप्रदेश बीजेपी में नवरात्र बाद बदलाव हो सकता है, साथ ही वो कौन सा नेता है जो दिखा रहा सिंधी समाज का दम. इतना ही नहीं ये भी जानेंगे कि राहुल गांधी से एमपी के पूर्व मंत्री का कनेक्ट क्या है.
अंदर की लाएं हैं
By
Published : Mar 26, 2023, 7:56 AM IST
भोपाल।राहुल गांधी से निकला एमपी के किस पूर्व मंत्री का कनेक्ट, दोनों का एक सा ही है मामला या कहे कि दोनों का एक ही हाल. सिंधी समाज की हुंकार भरके कौन कौन सा बीजेपी का नेता कर रहा है चुनावी की तैयारी और किसकी कुंडली में है शनि भारी. क्या नवरात्र के बाद क्या एमपी बीजेपी में होना है बड़ा बदलाव, जानेंगे सब कुछ, पढ़िए अंदर की लाएं हैं-
राहुल गांधी से एमपी के पूर्व मंत्री का कनेक्ट:राजनीति में कनेक्शन जितना मायने रखते हैं, उतना ही ज़रुरी होता है कनेक्ट भी. अब जब राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द होने के बाद पूरे देश में कांग्रेसी अपने नेता के समर्थन में उतरकर कहीं ट्रेन रोककर, कहीं मुंह पर ताले लटकाए वफादारी के नमूने पेश कर रहे है. अब सोचिए ऐसे में किसी का राहुल गांधी कनेक्ट निकल आए तो. एमपी में कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री का कनेक्ट इस वक्त राहुल गांधी से एक मामले में हो रहा है, अब पूर्व मंत्री के लिए तो ये बांछे खिल जाने वाली बात हुई की नहीं. एमपी के ये वही पूर्व मंत्री हैं जो पीएम मोदी पर टिप्पणी के मामले में जेल जा चुके हैं. इधर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के मामले के मूल में भी जाइए तो मुद्दा बयान का ही है, जबकि पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पूर्व मंत्री पर कड़ा एक्शन लेने वाली थी जो किसी तरह से टल गया. लेकिन अब तो पूर्व मंत्री दम से बता रहे हैं कि कांग्रेस में 2 ही शेर हैं एक राहुल गांधी दूसरे हम, अब तो आप जान ही गए होंगे कि यहां किसकी बात हो रही है.
MP Political Gossips की मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें.
सिंधी समाज, सबनानी और शक्ति प्रदर्शन:बीजेपी में कुछ भी बेवजह नहीं होता, फिर चाहे वो पार्टी संगठन करे या उसके नेता. अब कौन सा इवेंट कहां रंग दिखाएगा, इसके लिए थोड़ा वेट एण्ड वॉच लगता है. तो बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी सिंधी समाज का बड़ा जमावड़ा करने जा रहे हैं, बकता दें कि इसकी गूंज चुनाव तक सुनाई देने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि सिंधी समाज के इस आयोजन में देश विदेश के सिंधी समाज के लोग बड़ी तादात में जमा होंगे, लेकिन खास बात ये है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत इस आयोजन के मुख्य अतिथि हैं और ये कार्यक्रम सिंधी समाज के शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताबादी वर्ष का आयोजन बताया जा रहा है. खैर जो अंदर की बात है वो ये है कि सिंधी समाज का ये बड़ा आयोजन ही भगवानदास सबनानी की भोपाल की हूजूर विधानसभा सीट से दावेदारी की जमीन बनेगा. बताया ये भी जा रहा है कि हुजूर सीट से सबनानी इस कार्यक्रम के जरिए ही दावा ठोंकेगे, भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट पर सिंधी वोटर निर्णायक स्थिति में है. अभी यहां 2 बार से विधायक रामेश्वर शर्मा हैं, लेकिन लंबे वक्त से वेट वॉच के मोड में चल रहे सबनानी सुना है इस बार हुजूर से दावेदारी की पूरी तैयारी में हैं.
नवरात्र के बाद क्या बदलेगी एमपी में बीजेपी की कमान:एमपी में कोई महीना ऐसा नहीं गुज़रता, जब ये सियासी हवाएं जोर ना मारती हों कि प्रदेश में बड़ा बदलाव होने वाला है. अब जब राजस्थान, दिल्ली, उड़ीसा, बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए तो हवाएं एमपी में भी उठने लगी कि क्या चुनाव के पहले यहां भी बदलाव होगा. चर्चा ये है कि नए बीजेपी मुख्यालय के भूमि पूजन के साथ ही एमपी बीजेपी में ये बदलाव की बयार बहनी शुरु हो सकती है. अब बाकी सवालों की फेहरिस्त काफी लंबी है कि चुनाव के 5-6 महीने पहले क्या बीजेपी ये बदलाव कर सकती है. अगर बदलाव की हवाओं में जरा भी सच्चाई है तो वो कौन से चेहरे हैं जिन पर 5वीं पारी में जीत के लिए पार्टी लगा सकती है भरोसे की मुहर. फिलहाल कयासों के कंधे पर सवार हैं हवाएं... इंतजार कीजिए.