मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: MP में सियासी दंगल जारी - kamalnath government

mp political crisis
mp में सियासी संकट

By

Published : Mar 17, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 9:19 PM IST

21:15 March 17

पूर्व सीएम शिवराज ने अधिकारियों पर साधा निशाना, कहा- एक-एक की लिस्ट बना रहा हूं

  • पूर्व सीएम ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना.
  • मध्यप्रदेश सरकार को पता है कि इनके पास अब बहुमत नहीं है.
  • फिर भी लगातार संवैधानिक पदों पर नियुक्ति की जा रही हैं. 
  • कुछ अधिकारी इनके कहने पर काम कर रहे हैं,मैं आज उनको चेतावनी देना चाहता हूं.
  • एक-एक की सूची बना रहा हूं, उनसे निपटा जाएगा, एक-एक का हिसाब किया जाएगा.

21:06 March 17

सीएम हाउस पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, विधायकों और मंत्रियों का बाहर निकलने का सिलसिला जारी

  • सीएम हाउस से बाहर निकले निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा. 
  • निर्दलीय विधायक ने कहा कि कानूनी पहलुओं पर हुई चर्चा.
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आगे की रणनीति बनेगी.
  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का बयान.
  • कहा- 'मैं विधायक दल की बैठक में मौजूद नहीं था.बाहर बैठा था.'
  • गृह मंत्री बाला ने कहा कि मामला कोर्ट में.
  • कोर्ट जो फैसला करेगा मंजूर होगा.
  • पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने कहा बहुमत में है सरकार.
  • मुख्यमंत्री को है आयोगों में नियुक्ति का अधिकार.

21:02 March 17

सीएम हाउस पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म

  • कांग्रेस विधायक दल की सीएम हाउस पर बैठक खत्म.  
  •  सीएम हाउस से विधायकों का निकलना शुरू.
  • एक बस सीएम हाउस से रवाना.

20:15 March 17

पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

  • कमलनाथ सरकार ने पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी को मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया.
  • लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे गजेंद्र सिंह.

20:10 March 17

सीएम हाउस पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी

  • सीएम हाउस पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी.
  • प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर होगी चर्चा.
  • सीएम हाउस पर विधायकों के डिनर की व्यवस्था.
  • डिनर डिप्लोमेसी के जरिए बनाई जाएगी आगे की रणनीति.

20:02 March 17

बुधवार को होगी कमलनाथ कैबिनेट की बैठक

  • बुधवार को कमलनाथ कैबिनेट की बैठक.
  • शाम चार बजे होगी बैठक.
  • बैठक में हो सकते हैं कई अहम फैसले.

19:47 March 17

विधायनसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र, लापता विधायकों को लेकर जताई चिंता

विधायसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र
  • विधायनसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने राज्यपाल को लिखा पत्र.
  • लापता विधायकों को लेकर जताई चिंता.
  • लापता विधायकों को वापस लाने के लिए राज्यपाल से किया अनुरोध.
Last Updated : Mar 17, 2020, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details