मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP POLICE के मालिक महाकाल! पुलिसकर्मियों ने बाबा महाकाल को सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - पुलिसकर्मियों ने बाबा महाकाल को सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन

जिस तरह दुनिया भर से श्रृद्धालु अपनी मन्नत मांगने और उसके पूरी होने की उम्मीद लेकर बाबा महाकाल की शरण में पहुंचते हैं, ठीक उसी तरह एमपी पुलिस भी बाबा महाकाल के दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंची है. पुलिसकर्मियो ने बाबा महाकाल को सौंपी अपनी अर्जी में अपनी मांगों का जिक्र किया है.

mp-police-written-a-letter-to-baba-mahakal
MP POLICE के मालिक महाकाल!

By

Published : Sep 6, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 11:05 PM IST

भोपाल। एमपी पुलिस के मालिक हैं भगवान महाकाल! यह हम इसलिए कह रहे हैं कि जिस तरह दुनिया भर से श्रृद्धालु अपनी मन्नत मांगने और उसके पूरी होने की उम्मीद लेकर बाबा महाकाल की शरण में पहुंचते हैं, ठीक उसी तरह एमपी पुलिस भी बाबा महाकाल के दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंची है. पुलिसकर्मियो ने बाबा महाकाल को सौंपी अपनी अर्जी में अपनी मांगों का जिक्र किया है. इन मांगों के पूरा होने के उम्मीद में उन्होंने बाबा महाकाल को ज्ञापन भी सौंपा है. बाबा महाकाल को सौंपा गया एमपी पुलिस का यह ज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MP POLICE के मालिक महाकाल!

ज्ञापन में पुलिसकर्मियों की 1 दर्जन मांगों का जिक्र
सोशल मीडिया पर वायरल इस ज्ञापन में पुलिसकर्मियों ने एक आधा दर्जन से ज्यादा मांगें रखी हैं. इन मांगों में

-जिला पुलिस बल (होमगार्ड) के जवानों की गृह जिले में तैनाती की जाए.

- वर्तमान में 1900 का ग्रेड-पे का बढ़ाकर 2400 किया जाए.

- पुलिसकर्मियों की बर्खास्त यूनियन को बहाल किया जाए.

- एक दिन का साप्ताहिक अवकाश दिया जाए.

- एसएएफ के जवानों को परिवार के साथ रहने दिया जाए.

- साइकिल भत्ता की जगह पेट्रोल भत्ता दिया जाए, साथ ही आवास भत्ता बढ़ाकर 5000 रूपए किया जाए.

- दो हाफ वेतन के स्थान पर दो फुल वेतन दिया जाए इसके साथ ही नाइट में गश्त करने की ड्यूटी का भत्ता बढ़ाकर 300 रुपए किया जाए.


रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों का मिला साथ
सोशल मीडिया पर यह लेटर वायरल होने के बाद, रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी लगी. इसके बाद रिटायर्ड अधिकारी पुलिसकर्मियों की इस मांग के समर्थन में आ गए हैं. रिटायर्ड डीजी अरूण गुर्टू कहते हैं कि पुलिसकर्मियों की कुछ मांगों पर विचार किया जाना चाहिए, लंबे समय से पुलिसकर्मियों को सप्ताहिक अवकाश दिए जाने की बात हो रही है, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हो पाया. पुलिसकर्मी 24x7 काम करता है. उनके पास परिवार के लिए ही समय नहीं होता. ऐसे में कई बार पुलिसकर्मियों का यह फ्रस्टेशन आम लोगों पर निकलता है. सरकार को उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. इस मामले में गृह सचिव डी.श्री निवास वर्मा के मुताबिक अभी तक यह वायरल पत्र उनतक नहीं पहुंचा है, सामने आने पर उसको लेकर विचार किया जाएगा. पुलिसकर्मियों का कहना है कि वे पिछले काफी समय से करते आ रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रोटोकाॅल की वजह से उसे खुलकर अधिकारियों के सामने नहीं रख पाए. अब उन्हें उम्मीद है कि बाबा महाकाल उनकी उम्मीद जरूर पूरी करेंगे.

Last Updated : Sep 6, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details