भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस मैदान में उतरेगी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जागरूकता और चलानी कार्रवाई (MP Police Strict to Corona Guidelines) करने के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 308 नए मरीज मिले हैं. भोपाल-इंदौर के अलावा दूसरे शहरों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.
संक्रमण से बचाने सख्ती करेगी पुलिस
गृह मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 308 नए मरीज मिले हैं. 51 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 57 हजार सैंपल टेस्ट किए गए थे. ग्वालियर-भोपाल के अलावा अब दूसरे जिलों में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. ग्वालियर में कोरोना के 22 मरीज मिले हैं, वही दतिया में भी नए मरीज मिले हैं. कोरोना अब चिंता बढ़ा रहा है, इसको देखते हुए पुलिस को निर्देश दिए जा रहे हैं कि लोगों को मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सचेत करें, इसके बाद भी जो इसका पालन न करे, उस पर चालानी कार्रवाई की जाए.