मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में डेल्टा-ओमीक्रॉन वैरिएंट से दहशत! कोरोना गाइडलाइन पर सख्त एमपी पुलिस, तेजी से पांव पसार रहा संक्रमण

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि सख्ती से कोरोना गाइडलाइन (MP Police Strict to Corona Guidelines) का अक्षरशः पालन कराएं, इंदौर में ओमीक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट का खतरा (Omicron and Delta variant increasing in Indore) बढ़ने के साथ ही पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसलिए ये सख्ती जरूरी है.

MP Police Strict to Corona Guidelines
इंदौर में ओमीक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट का खतरा

By

Published : Jan 4, 2022, 2:15 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस मैदान में उतरेगी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जागरूकता और चलानी कार्रवाई (MP Police Strict to Corona Guidelines) करने के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 308 नए मरीज मिले हैं. भोपाल-इंदौर के अलावा दूसरे शहरों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

कोरोना हॉटस्पॉट बनता इंदौर! दतिया कलेक्टर-पत्नी मिली पॉजिटिव, ज्योतिरादित्या सिंधिया के निजी सचिव भी संक्रमित

संक्रमण से बचाने सख्ती करेगी पुलिस

गृह मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 308 नए मरीज मिले हैं. 51 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 57 हजार सैंपल टेस्ट किए गए थे. ग्वालियर-भोपाल के अलावा अब दूसरे जिलों में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. ग्वालियर में कोरोना के 22 मरीज मिले हैं, वही दतिया में भी नए मरीज मिले हैं. कोरोना अब चिंता बढ़ा रहा है, इसको देखते हुए पुलिस को निर्देश दिए जा रहे हैं कि लोगों को मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सचेत करें, इसके बाद भी जो इसका पालन न करे, उस पर चालानी कार्रवाई की जाए.

डेल्टा-ओमीक्रोन का बढ़ता खतरा!

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इंदौर में कोरोना के ओमीक्रॉन और डेल्टा दोनों वैरिएंट के मरीज मिल रहे हैं. इंदौर में यदि 50 कोरोना के मरीज मिल रहे हैं तो उसमें आधे मरीज ओमीक्रोन और आधे डेल्टा वैरिएंट (Omicron and Delta variant increasing in Indore) के निकल रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 308 नए मरीज मिले हैं. इंदौर में कुल नए केस में डेल्टा और ओमीक्रॉन वैरिएंट के 50-50% केस हैं. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 1029 हैं. कोरोना संक्रमण की दर 0.53% और रिकवरी रेट 98.60% है.

दिग्गी-राहुल लोगों को करें जागरूक

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनके राजनीतिक गुरु‌ दिग्विजय सिंह शुरू से ही वैक्सीन पर सवाल उठाकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे. अब जब बच्चों को वैक्सीन लग रही है तो उनको सामने आकर‌ लोगों को जागरूक करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details