मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Police Shameful Act: पुलिस ने महिला को बाल खींचकर घसीटा, यूथ कांग्रेस बोली- यही है लाडली बहना के हाल, BJP ने दिया ये जवाब - यूथ कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा

कटनी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें महिला पुलिस एक महिला के बाल पकड़कर उसको घसीट रही है. वहीं इस वीडियो एमपी यूथ कांग्रेस ने ट्विटर पर शेयर कर शिवराज सरकार पर तंज कसा है. जिसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने बयान दिया है.

MP Police Shameful Act
पुलिस ने महिला का बाल खींचकर घसीटा

By

Published : Aug 16, 2023, 11:00 PM IST

पुलिस ने महिला का बाल खींचकर घसीटा

भोपाल। यूथ कांग्रेस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी सरकार की लाडली बहना योजना पर सवाल उठाए हैं. यूथ कांग्रेस के ट्विटर से जो वीडियो ट्वीट किया गया है. उसमें महिला पुलिस एक ग्रामीण महिला को बाल पकड़कर खींचते हुए दिखाई दे रही है. जिसके बाद यूथ कांग्रेस ने लिखा है कि "प्रदेश सरकार और शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहनों के साथ कैसा अत्याचार हो रहा है, यह शर्मनाक है."

यूथ कांग्रेस का आरोप: इस मामले में कटनी यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अंशु का कहना है कि "ग्रामीण अपनी जमीन पर विद्युत लाइन लगाने के चलते हो रहे गड्ढों का विरोध कर रहे थे, क्योंकि यह लाइन उनके घरों के ऊपर से जा रही थी. ऐसे में भविष्य में कोई अनहोनी ना हो उसको देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध किया तो विद्युत कंपनी और प्रशासन के लोगों ने इस तरह से अत्याचार करते हुए ग्रामीण महिलाओं और किसानों के बाल तक खींच कर घसीटा. वहीं प्रशासन के दबाव में उल्टा उन्हीं पर झूठी एफआईआर दर्ज करा दी."

बीजेपी प्रवक्ता बोली-कांग्रेस ने दिखाया एकतरफा सच:इधर भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा का कहना है कि "ट्रांसमिशन लाइन को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी गड्ढे खोदने का काम कर रहे थे. जिस पर वहां के ग्रामीणों ने विरोध किया और लाठी-डंडे लेकर उनके सामान को तोड़ने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की और मुआवजा देने की बात भी कही, लेकिन फिर भी वो नहीं माने. जिसके बाद प्रशासन ने अपने स्तर पर कार्रवाई की. कांग्रेस बस एक तरफा सच दिखाती है. प्रशासनिक कार्रवाई के पहले ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से विद्युत विभाग का जो सामान तोड़ा और डंडों से कर्मचारियों को भी मारा, वह नहीं दिखाते हैं. इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस की झूठ फैलाने की आदत है. इस मामले में प्रशासन ने अपने स्तर पर कार्रवाई की है."

यहां पढ़ें...

किसान के पांच सदस्यों पर FIR: जानकारी के अनुसार कटनी के ग्राम पंचायत कौड़िया में पावर ट्रांसमिशन पैकेज लाइन के लिए खेत में गड्ढे खोदने व मकान के ऊपर से तार निकालने के कार्य का किसान परिवार ने विरोध किया. हाथों में लाठी-डंडे लेकर किसान परिवार उतर आया और विद्युत उपकरणों को तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने किसान को समझाइश दी, लेकिन वह मुआवजा न लेने व अपनी जमीन पर गड्ढे न करने देने पर अड़ा रहा. किसान परिवार के विरोध के चलते पुलिस ने किसान परिवार के पांच सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करते हुए धारा 151 में उन्हें जेल भेज दिया.

क्या बोला प्रशासन: कटनी एसडीओपी मोनिका तिवारी के अनुसार "किसान परिवार द्वारा विरोध करते हुए इंजीनियरिंग इंस्ट्रूमेंट्स मशीन को लाठी से पीट-पीट कर तोड़ दिया गया. इस दौरान एक कर्मचारी को भी लाठियों से मारा गया, जिसको चोटें आई. जिस पर बढ़ते वाद-विवाद के बीच प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ने भूमि मालिक सहित उसकी पत्नी व पुत्र को वाहनों में बैठाकर स्लीमनाबाद थाने ले आई. जहां पर पावर ट्रांसमिशन कंपनी की शिकायत व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details