भोपाल। यूथ कांग्रेस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी सरकार की लाडली बहना योजना पर सवाल उठाए हैं. यूथ कांग्रेस के ट्विटर से जो वीडियो ट्वीट किया गया है. उसमें महिला पुलिस एक ग्रामीण महिला को बाल पकड़कर खींचते हुए दिखाई दे रही है. जिसके बाद यूथ कांग्रेस ने लिखा है कि "प्रदेश सरकार और शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहनों के साथ कैसा अत्याचार हो रहा है, यह शर्मनाक है."
यूथ कांग्रेस का आरोप: इस मामले में कटनी यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अंशु का कहना है कि "ग्रामीण अपनी जमीन पर विद्युत लाइन लगाने के चलते हो रहे गड्ढों का विरोध कर रहे थे, क्योंकि यह लाइन उनके घरों के ऊपर से जा रही थी. ऐसे में भविष्य में कोई अनहोनी ना हो उसको देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध किया तो विद्युत कंपनी और प्रशासन के लोगों ने इस तरह से अत्याचार करते हुए ग्रामीण महिलाओं और किसानों के बाल तक खींच कर घसीटा. वहीं प्रशासन के दबाव में उल्टा उन्हीं पर झूठी एफआईआर दर्ज करा दी."
बीजेपी प्रवक्ता बोली-कांग्रेस ने दिखाया एकतरफा सच:इधर भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा का कहना है कि "ट्रांसमिशन लाइन को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी गड्ढे खोदने का काम कर रहे थे. जिस पर वहां के ग्रामीणों ने विरोध किया और लाठी-डंडे लेकर उनके सामान को तोड़ने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की और मुआवजा देने की बात भी कही, लेकिन फिर भी वो नहीं माने. जिसके बाद प्रशासन ने अपने स्तर पर कार्रवाई की. कांग्रेस बस एक तरफा सच दिखाती है. प्रशासनिक कार्रवाई के पहले ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से विद्युत विभाग का जो सामान तोड़ा और डंडों से कर्मचारियों को भी मारा, वह नहीं दिखाते हैं. इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस की झूठ फैलाने की आदत है. इस मामले में प्रशासन ने अपने स्तर पर कार्रवाई की है."