मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Police 25 अधिकारी व कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति वीरता विशिष्‍ट व सराहनीय सेवा पदक - राष्‍ट्रपति वीरता विशिष्‍ट व सराहनीय सेवा पदक

मध्‍यप्रदेश पुलिस के 25 कर्तव्‍यनिष्‍ठ अधिकारी व कर्मचारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राष्‍ट्रपति के वीरता विशिष्‍ट तथा सराहनीय सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है. इनमें चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा पदक व 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं. स्‍वाधीनता दिवस 15 अगस्‍त 2023 को अलंकरण समारोह में इन्‍हें पदक सौंपे जाएंगे.

MP Police President Gallantry Distinguished Medal
MP Police 25 अधिकारी व कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति वीरता विशिष्‍ट व सराहनीय सेवा पदक

By

Published : Jan 25, 2023, 3:10 PM IST

भोपाल।मध्‍यप्रदेश के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति पदक दिया जाएगा. इसमे गृह मंत्रालय द्वारा चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा व 17 सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा की गई है. केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्‍याम कुमार मरावी, उप निरीक्षक शिव कुमार मरावी, आरक्षक ट्रेड शेख रशीद और आरक्षक ट्रेड राजकुमार कोल को राष्‍ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है. केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक भोपाल आलोक रंजन पुलिस महानिरीक्षक भोपाल संजय तिवारी और आरक्षक ट्रेड दूसरी वाहिनी राम सिंह बघेल को राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है.

सराहनीय सेवा पदक इन्‍हें दिए जाएंगे :सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट संजय कुमार, डायरेक्‍टर एफएसएल भोपाल शशिकांत शुक्‍ला, जोनल पुलिस अधीक्षक उज्‍जैन सुनील कुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक ईओडब्‍ल्‍यू रीवा वीरेन्‍द्र जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्‍द्र कुमार पाटीदार, एसीपी कोतवाली भोपाल नागेन्‍द्र कुमार पटेरिया, निरीक्षक एससीआरबी मनोज सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया मोहम्‍मद इशरार मंसूरी, सूबेदार पुलिस मुख्‍यालय प्रेम नारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं वाहिनी रीवा दिलीप कुमार सिंह निरीक्षक, पीआरटीएस इंदौर संजय कुमार मोरे, आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्‍वालियर सुरेन्‍द्र कुमार भटेले, सहायक उप निरीक्षक कोतवाली उज्‍जैन चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं वाहिनी भोपाल रवि भूषण वर्मा, प्रधान आरक्षक 14वीं वाहिनी ग्‍वालियर रामेश्‍वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल नारायण बहादुर थापा तथा प्रधान आरक्षक एसपीई लोकायुक्‍त ग्‍वालियर धनंजय कुमार पाण्‍डेय को दिया जाएगा.

Gallantry Award MP नक्सलियों को ढेर करने वाले एसपी को मिलेगा वीरता पुरस्कार, 26 पुलिस अफसरों और जवानों के नाम का चयन

भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी :राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. गणतंत्र दिवस पर प्रदेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान के अंदर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में झंडा फहराया जाएगा. बता दें कि लाल परेड मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसी के मद्देनजर शहर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भोपाल प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रख रहा है इसके लिए शहर में 150 से अधिक चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं. भोपाल कमिश्नर कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई. भोपाल के पुलिस उपायुक्त जोन 3 रियाज इकबाल ने बताया कि पुराने शहर के सभी होटल और लॉज की लगातार जांच कराई जाएगी.भोपाल के लाल परेड ग्राउंड के 1 किलोमीटर से अधिक के दायरे में किसी तरह का भी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट हॉट एयर बैलून एवं ड्रोन इत्यादि के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details