मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP पुलिस के पोर्टल पर आज भी पुरानी जगहों में पदस्थ हैं ट्रांसफर हुए IPS अफसर, लोगों को मिल रही गलत जानकारी - एमपी आईपीएस अफसरों का तबादला

एमपी पुलिस ने आम जनता को अपने अफसरों की जानकारी देने के लिए हर जिले की अलग पुलिस वेबसाइट डिजाइन की गई. फिर उन पर नंबर्स और अफसर के नाम व फोटो अपलोड किए गए ताकि लोगों को उनके जिले के अफसरों के नाम और नंबर्स पता रहे और वे किसी भी समस्या होने पर उन्हें संपर्क कर सकें लेकिन हाल यह है कि 30 से भी अधिक जिलों की वेबसाइट अपडेट नहीं हुई. कहीं अफसर का नाम गलत लिखा है तो कहीं नंबर्स ही गायब है.

mp police portal not updated
मप्र पुलिस पोर्टल नहीं हुआ अपडेट

By

Published : May 4, 2023, 9:41 PM IST

भोपाल।एमपी में करीब डेढ़ महीने पहले आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए थे और इनमें सबसे अधिक संख्या एसपी की थी यानी जिले के मुखिया. लेकिन कई जिलों में जनता को अब तक पता नहीं है कि उनके जिले के एसपी कौन है. हाल यह है कि पोर्टल के मुताबिक कई अफसर अब भी दो जिलों के एसपी हैं. जैसे आईपीएस अनुराग सुजेनिया मंदसौर के एसपी हैं, लेकिन उनका श्योपुर में भी दर्ज है. इसी प्रकार राजेश चंदेल ग्वालियर के साथ शिवपुरी के एसपी दिख रहे हैं.

तकनीकी खामी से सब गोलमाल:दरअसल यह पूरा मामला तकनीकी खामी से जुड़ा है. मप्र पुलिस ने जनता को पारदर्शी जानकारी देने के लिए हर जिले में एनआईसी की मदद से पोर्टल बनाए थे. इस पर अफसर के नाम, नंबर और फोटो प्रदर्शित करने थे, ताकि लोगाें को अपने अफसर के बारे में आसानी से जानकारी मिल सके. इसके लिए टेक्नीकल टीम भी बैठाई गई है, लेकिन मॉनीटरिंग के अभाव में जनता को गलत जानकारी मिल रही है. इसके लिए भोपाल में टेक्नीकल विंग के हेड याेगेश मुदगल से संपर्क करना चाहा तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. इस मामले में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस की जानकारी को अब अपग्रेड करवाएंगे, ताकि जनता को पूरी जानकारी मिल सके.

मप्र पुलिस पोर्टल नहीं हुआ अपडेट

मप्र पुलिस ट्रांसफर करते ही अपग्रेड करती है स्टेट वेबसाइट:जिलों में जहां अफसरों की गलत जानकारी पोर्टल पर दर्ज है तो वहीं मप्र पुलिस अपने स्टेट पोर्टल पर ट्रांसफर होते ही अफसरों के नाम, रैंक और अन्य जानकारी अपडेट कर देती है. इसमें जनता के लिए प्रत्येक आईपीएस अफसर की जानकारी दर्ज की गई है कि कौन कहां पदस्थ है.

कहां क्या टेक्नीकल समस्या

आगर मालवा: यहां अभी एसपी संतोष कुमार कोरी हैं और ऑफिसियल वेबसाइट पर इनका फोटो भी लगा है, लेकिन जब संपर्क करने के लिए कांटेक्ट में जाते हैं तो पूर्व एसपी राकेश कुमार सगर का नाम और उनका नंबर दिखाई देता है जबकि राकेश कुमार सगर गुना एसपी बन गए, लेकिन वहां गुना पोर्टल में पंकज सारस्वत पूर्व एसपी का नाम दर्ज है.

अनूपपुर:इस जिले के नए एसपी जीतेंद्र सिंह पवार हैं, जिन्होंने जनवरी में प्रभार संभाला था लेकिन पोर्टल पर अभी अखिल पटेल ही बतौर एसपी दिखाई दे रहे हैं. कांटेक्ट में भी इनका ही नाम है.

बड़वानी: इस जिले के नए एसपी पुनीत गहलोद हैं, लेकिन पोर्टल पर पुराने एसपी दीपक शुक्ला का नाम और फोटो दर्ज है जबकि दीपक शुक्ला अभी विदिशा के एसपी बन गए हैं. वहीं विदिशा पोर्टल में अभी भी मोनिका शुक्ला का नाम ही एसपी के रूप में दर्ज है जबकि वे अब डीआईजी बनकर भोपाल ग्रामीण में पदस्थ हो चुकी हैं. नंबर भी उनका ही दर्ज है.

मप्र पुलिस पोर्टल नहीं हुआ अपडेट

बैतूल:यहां भी पूर्व एसपी सिमाला प्रसाद का नाम दर्ज है, जबकि वे अब जबलपुर रेलवे की एसपी बन गई हैं. इनकी जगह सीआईडी से आए सिद्धार्थ चौधरी एसपी बन गए हैं. इस पोर्टल में किसी भी अफसर का नाम दर्ज नहीं है.

भिंड: यहां के एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान अब मुरैना के एसपी बन गए हैं और उनकी नए एसपी ने आमद दे दी हैं लेकिन नाम और फोटो शैलेंद्र सिंह चौहान का ही है. नंबर किसी भी अफसर का नहीं है. वहीं मुरैना में जिन आशुतोष बागरी को सीएम ने हटाया था, पोर्टल पर उनका ही नाम दर्ज है.

धार: इस जिले में 25 मार्च से मनोज कुमार सिंह ने एसपी का जिम्मा संभाल लिया, लेकिन पोर्टल पर आदित्य प्रताप सिंह का फोटो मौजूद है.

हरदा: यहां के पूर्व एसपी मनीष कुमार अग्रवाल का ट्रांसफर बतौर डीसीपी इंदौर हो गया है, लेकिन वे उनका फोटो और नंबर हरदा में दर्ज है जबकि यहां के नए एसपी संजीव कुमार कंचन बन चुके हैं.

Also Read

निवाड़ी: यहां अभी अंकित जायसवाल एसपी हैं, लेकिन पोर्टल पर उनकी बजाय तुषार कांत विद्यार्थी का फोटो दिखाई देता है जबकि तुषार कांत अब जबलपुर के एसपी बन चुके हैं.

मप्र पुलिस पोर्टल नहीं हुआ अपडेट

राजगढ़: यहां पहले अवधेश कुमार गोस्वामी एसपी थे, जिनका ट्रांसफर भोपाल एडिशनल सीपी के तौर पर हो गया, लेकिन पोर्टल पर अब भी इनका ही फोटो दर्ज है जबकि यहां बीरेंद्र कुमार सिंह एसपी बनकर कमान संभाल चुके हैं.

सागर:यहां वर्तमान एसपी अभिषेक तिवारी हैं, लेकिन इनकी बजाय पूर्व एसपी अतुल सिंह का ही नाम और फोटो दर्ज है.

शाजापुर: इस जिले के नए एसपी यशपाल सिंह राजपूत हैं, लेकिन पोर्टल पर अभी भी पूर्व एसपी जगदीश डावर का नाम और फाेटो दर्ज है.

श्योपुर: इस जिले के एसपी के रूप में अनुराग सुजेनिया का नाम दर्ज हैं, जबकि वे मंदसौर एसपी बन गए हैं और अच्छी बात यह है कि मंदसौर पुलिस ने कम से पोर्टल पर नाम अपडेट कर भी लिया है. हकीकत में श्योपुर के एसपी आलोक कुमार सिंह है, जिनका नाम, नंबर और फोटो पोर्टल से गायब है. इतना ही नहीं श्योपुर के पोर्टल पर भोपाल का नाम लिखा हुआ है.

शिवपुरी: यहां के नए एसपी रघुवंश कुमार सिंह हैं, लेकिन उनकी जगह अभी भी पुराने एसपी राजेश सिंह चंदेल का नाम दर्ज है. चंदेल अब ग्वालियर की कमान संभाल रहे हैं.

सीधी: इस जिले के पुराने एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव थे, जिनका ट्रांसफर हो गया और नए एसपी डॉ. रवींद्र वर्मा कमान संभाल चुके हैं, लेकिन फोटो और नाम पोर्टल से गायब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details