मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Police Holi: पुलिस लाइन में बजा डीजे, थिरके पुलिसकर्मी, जमकर उड़ा गुलाल, मस्ती में डूबे अधिकारी - Bhopal Police Commissioner Makrand Deoskar

राजधानी भोपाल में ड्यूटी संभाल रहे पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी खत्म होने के बाद होली खेली. यह आयोजन भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन में किया गया था. यहां भोपाल पुलिस कमिश्नर भी कर्मचारियों के बीच उपस्थित रहे और उनके साथ होली खेलकर सभी को शुभकामनाएं दी.

MP Police Holi
एमपी पुलिस की होली

By

Published : Mar 9, 2023, 3:18 PM IST

पुलिस लाइन में बजा डीजे, थिरके पुलिसकर्मी, जमकर उड़ा गुलाल
भोपाल। राजधानी भोपाल में कल मनाए गए होली के त्योहार लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी संभाल रहे पुलिसकर्मियों ने के लिए विशेष आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के सभी पुलिसकर्मियों के साथ भोपाल पुलिस कमिश्नर ने भी जमकर होली खेली. भोपाल जिला पुलिस बल के लिए सामूहिक रूप से होली खेलने की व्यवस्था नेहरू नगर पुलिस लाइन में की गई थी.

पुलिसकर्मियों ने जमकर किया डांस:भोपाल पुलिस कमिश्नर स्वयं भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन ग्राउंड में कर्मचारियों के बीच मौजूद थे. उन्होंने सभी कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दी और उनके साथ गुलाल लगाकर होली खेली. इसके बाद डीजे के गानों पर पुलिसकर्मी जमकर थिरके. फिर शुरू हुआ वाटर कैनन से पानी फेंकने का सिलसिला. इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों में उत्साह था. फिल्मी गानों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया.

शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेतावनी: इस आयोजन को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि, होली का त्यौहार काफी महत्वपूर्ण होता है. पूरे भोपाल शहर में शांतिपूर्वक तरीके से होली संपन्न कराने के बाद हमारे हमारे कर्मचारियों के लिए किया जाता है. इस तरह के आयोजनों कर्मचारियों में जो स्ट्रेस होता है वह कम होता है. उन्होंने बताया कि पूरे भोपाल शहर में शांति से होली का त्यौहार मनाया गया. जिसके लिए उन्होंने भोपाल वासियों को भी धन्यवाद दिया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि लगभग ढाई सौ वाहन चालकों को पकड़ा गया है जो कि शराब पीकर वाहन चला रहे थे. पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अनुरोध किया है कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं क्योंकि अगर उन्हें पुलिस नहीं पकड़ पाई तो सीधे यमराज पकड़ सकते हैं.

MP Holi Celebration से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

होली के रंग में डूबे अधिकारी:इधर उज्जैन में जिला पुलिस और जिला प्रशासन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें उज्जैन आईजी एसपी कमिश्नर सहित तमाम आला अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए और होली के रंग में डूबे नजर आए. होली के दूसरे दिन होली का पर्व मनाते हुए कलेक्टर एसपी ने फिल्मी गाने भी गाए साथी होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details