भोपाल।मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षी के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है. जिसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है. आवेदन भरने की प्रक्रिया 26 जून 2023 से शुरू होकर 10 जुलाई 2023 तक चलेगी. इच्छुक युवा आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (MP Police High Salary )
आरक्षी की सैलरी: एमपी आरक्षी भर्ती मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से की जाएगी. भर्ती के जरिए आरक्षी के कुल 7090 पदों को भरा जाएगा. इन पदों सिपाही जीडी विशेष सशस्त्र बल के लिए 2,646 और सिपाही जीडी के 4,444 पदों को भरा जाएगा. वहीं सिपाही जीडी, रेडियो आपरेटर के 321 पदों के लिए विज्ञापन निकला है. जबकि एग्जाम अगस्त में होने की संभावना है. एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 19, 500 रुपये से लेकर 62,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
योग्यता:सिपाही जीडी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना अनिवार्य है. एसटी वर्ग के लिए योग्यता 8वीं पास रखी गई है. हालांकि, सिपाही रेडियो आपरेटर पद के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं पास अनिवार्य किया गया है.