भोपाल।असम में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, खेल के चौथे दिन तक प्रदेश के खिलाडियों ने कुल 26 पदल हासिल किए हैं. जिनमें से 9 स्वर्ण, 8 रजत और 9 कांस्य सहित पदक हैं. केवल चौथे दिन की बात करें तो 2 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक प्रदेश की झोली में आए.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे दिन एथलेटिक्स में अंडर-21 बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में एथलेटिक्स अकादमी के धावक सुनील डाबर ने 3.54.75 मि./से. का समय लेकर नया रिकार्ड बनाया और स्वर्ण पदक मध्यप्रदेश को दिलाया. वहीं बालक वर्ग अंडर-17 में अकादमी के खिलाड़ी अर्जुन वास्कले ने 3.56.49 और अभिषेक ठाकुर ने 3.57.94 मि./से. का समय लेकर रजत और कांस्य पदक जीते.