मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हॉर्स शो में MP के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, चिल्ड्रन ग्रुप-2 कैटेगरी में अर्जुन सिंह ने जीते 8 पदक

दिल्ली में आयोजित हॉर्स शो में अर्जुन सिंह ने चिल्ड्रन ग्रुप-2 कैटेगरी में 5 स्वर्ण और 3 रजत सहित 8 पदक जीतकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है.

अर्जुन सिंह ने जीते 8 पदक

By

Published : Apr 10, 2019, 12:13 PM IST


भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के डे-बोर्डिंग खिलाड़ी अर्जुन सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेस्ट रायडर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. दिल्ली में आयोजित हॉर्स शो में अर्जुन सिंह ने चिल्ड्रन ग्रुप-2 कैटेगरी में 5 स्वर्ण और 3 रजत सहित 8 पदक जीतकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है.


अर्जुन सिंह ने ड्रेसाज इवेन्ट की व्यक्तिगत स्पर्धा में 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक और टीम स्पर्धा में 3 स्वर्ण “गब्बर" और “कोस्टा” नाम के घोड़े पर घुड़सवारी कर यह पदक जीता है. वहीं अर्जुन सिंह के भाई आदित्य आयुष सिंह ने भी वॉल्वो घोड़े पर प्रदर्शन करते हुए जूनियर ड्रेसाज इवेंट में स्वर्ण पदक और हेक्स की व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक अर्जित किया.


दिल्ली में हुई घुड़सवारी प्रतियोगिता में देशभर के करीब 450 से अधिक घुड़सवारों ने हिस्सा लिया. दिल्ली में 29 मार्च से 07 अप्रैल तक आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में देश भर के करीब 450 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. युवा कल्याण के संचालक डॉ. एस एल थाउसेन ने अकादमी के खिलाड़ी अर्जुन सिंह को बेस्ट रायडर के अवॉर्ड से सम्मानित होने पर बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details