मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP People Return Cylinder: बुकिंग के बाद लौटा रहे सिलेंडर, डिलीवरी बॉय से महिलाओं की मांग, 450 में लाकर दो रसोई गैस - शिवराज ने 450 में सिलेंडर मिलने की घोषणा की

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सावन माह में सिलेंडर 450 रुपए में देने की घोषणा क्या की, कि पूरे भोपाल में एक भ्रमपूर्ण स्थिति बन गई. हालात यह हो गए कि कई लोग बुकिंग किए हुए सिलेंडर लौटा रहे हैं. एजेंसी पर पूरे दिन कॉल और एसएमएस करके एक ही बात पूछी जा रही है कि 450 रुपए वाला सिलेंडर कब मिलेगा? ईटीवी भारत ने जमीनी पड़ताल की और पता किया की सही स्थिति क्या है.

MP People Return Cylinder
सिलेंडर लौटा रहे लोग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 3:31 PM IST

भोपाल। राजधानी में गैस सिलेंडर उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ता करीब 5.50 लाख हैं. इन्हें शहर की 35 गैस एजेंसियों से सिलेंडर की सप्लाई की जाती है. लेकिन बीते दो दिन से सभी गैस एजेंसी और उपभोक्ता दोनों परेशान हैं. जवाहर चौक स्थित इंडेन गैस एजेंसी चलाने वाले आरके गुप्ता ने बताया कि "सीएम की घोषणा के बाद से ही उनके पास कॉल और मैसेज आना शुरू हो गए कि 450 रुपए वाला सिलेंडर कब से और कैसे मिलेगा. जवाब जानने के लिए सोमवार को जब उन्होंने गैस कंपनियों के कर्ताधर्ताओं से संपर्क किया तो जवाब मिला कि उनके पास सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है."

सैंकड़ों लोग लौटा चुके हैं सिलेंडर:इसके बाद भोपाल कलेक्टर कार्यालय में संपर्क करके जानकारी लेना चाही तो वहां से भी यही जवाब मिला कि कभी कोई आदेश नहीं है. उन्होंने भी कॉल और मैसेज करने वालाें को यही जवाब देना शुरू कर दिया, लेकिन पब्लिक समझने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि सोमवार से लेकर अब तक करीब 20 लोगों ने सिलेंडर लौटा दिया है, यह कहते हुए कि हमें तो 450 में सिलेंडर चाहिए. डिलीवरी चार्ज भी देने के लिए तैयार नहीं है. इसके चलते कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है. उन्होंने बताया कि पूरे शहर में दो दिन में सैंकड़ों लोग बुकिंग के बाद गैस सिलेंडरी की डिलीवरी लाैटा चुके हैं. इस मामले में जब ईटीवी भारत ने जिला प्रशासन से जानकारी लेनी चाहिए तो किसी भी अफसर ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. दूसरी तरफ अब तक सरकार की तरफ से भी कोई आदेश सामने नहीं आया है.

एजेंसी संचालक बोले डीबीटी के जरिए मिल सकता है लाभ:सीएम की घोषणा के अनुसार सावन मास में महिलाओं को सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा. इधर सावन मास खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. गैस एजेंसी संचालक प्रदीप नागा के अनुसार कहीं से यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह लाभ उज्जवला कनेक्शन वाली महिलाओं को मिलेगा या लाडली बहनों को, या फिर सभी उन महिलओं को, जिनके नाम से कनेक्शन है. वहीं गैस एजेंसी संचालक आरके गुप्ता कहते हैं कि यह लाभ मिलेगा तो डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए उपभोक्ता के खाते में रुपए जाएंगे. हमें किसी भी तरह की सब्सिडी देने के लिए नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें...

शहर में कितनी गैस एजेंसी:

  1. 35 गैस एजेंसी हैं शहर में
  2. 18 गैस एजेंसी इंडेन कंपनी की है
  3. 10 गैस एजेंसी एचपी कंपनी की है
  4. 7 गैस एजेंसी भारत कंपनी की है
  5. 5.50 लाख उपभोक्ता हैं शहर में
  6. 200 से ज्यादा डिलीवरी दो दिन में लौटाई जा चुकी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details