मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Patwari Exam Scam: हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच, CM ने दी जानकारी - पटवारी भर्ती परीक्षा कांड

मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में लगे घोटाले के आरोपों की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे. CM शिवराज ने Tweet कर इस बात की जानकारी दी. इससे पहले कांग्रेस ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से मामले की जांच कराने और पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की थी.

MP Patwari Exam Scam
हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच

By

Published : Jul 20, 2023, 9:54 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती में गड़बड़ियों की जांच अब हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज कराई जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सीएम ने इसके पहले शिवनी जिले में विकास यात्रा के दौरान कहा था कि पटवारी भर्ती परीक्षा में जब तक संदेश खत्म नहीं होगा तब तक नियुक्तियां नहीं होंगी. गड़बड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, इसके बाद सीएम ने देवस्थान ट्वीट कर जानकारी दी कि हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज राजेंद्र कुमार वर्मा को जांच के लिए नियुक्त किया गया है. जांच में परीक्षा से संबंधित शिकायतों और जांच के दौरान आने वाली अन्य बिंदुओं की भी जांच की जाएगी. जांच के निष्कर्षों के आधार पर अनुशंसा से 31 अगस्त तक राज्य शासन को प्रस्तुत होगी.

पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवाल:पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से ही इसके परिणाम को लेकर सवाल उठ रहे हैं. परीक्षा को लेकर दिल्ली की लगातार नई खबरें आती रही. पटवारी भर्ती परीक्षा कि जो मेरिट समिति सामने आई उसमें सामने आया कि टॉप टेन टॉपर्स में जिन 7 लोगों ने जगह बनाई थी सभी ग्वालियर के एक बीजेपी नेता के NRI कॉलेज में बनाए गए एग्जाम सेंटर से थे. इसके अलावा इस मामले में फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट से नौकरी पाने के आरोप भी लगे हैं. आरोप लग रही है कि पटवारी परीक्षा की मेरिट सूची में दिव्यांग कोठ में एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों का चयन हुआ. इन सभी को सुनने में कठिनाई थी. इनमें से कई छात्र जो पटवारी परीक्षा में दिव्यांग बनकर सिलेक्ट हुए वही दूसरी परीक्षाओं में सामान्य छात्र के तौर पर शामिल हुए थे.

Also Read

कांग्रेस लगातार उठा रही मुद्दा:विधानसभा चुनाव के पहले परीक्षा में हुई इस गड़बड़ी को कांग्रेस व्यापम कांड 3 बता रही है. कांग्रेस प्रदेश भर में इस मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है और इस मामले की हाई कोर्ट के मौजूदा जज से जांच कराए जाने की मांग की जा रही है. उधर पटवारी परीक्षा में धांधली का यह मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में इसको लेकर याचिका दायर की गई है. हालांकि पटवारी भर्ती परीक्षा सवाल उठने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 जुलाई को ट्वीट कर कहा था कि पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम और एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नीतियां अभी रोक रहा हूं सेंटर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा. अब सीएमएस मामले की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details