भोपाल।मध्यप्रदेश में एक बार फिर से व्यापमं जैसा मामला गर्म है. पटवारी परीक्षा के रिजल्ट में एक साथ एक परीक्षा केंद्र के 7 परीक्षार्थियों के टॉप में आने के बाद ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज को लेकर कई तरीके मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग चटखारे लेकर सोशल मीडिया पर ये मीम्स एक-दूसरे को खूब शेयर कर रहे हैं. यूजर्स इसमें रोचक तरीके कमेंट भी लिख रहे हैं. वहीं, विपक्षी दल इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है.
पटवारी परीक्षा के रिजल्ट पर विवाद :मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा परिणामों को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिजल्ट पर रोक लगाने की बात कही है. वहीं, परीक्षा परिणाम आने के बाद परीक्षार्थियों का कहना है कि जिनके परिणाम संदेहास्पद हैं, उन्हें छोड़कर बाकी लोगों को नियुक्ति दी जानी चाहिए. बता दें कि इस मामले में कांग्रेस आक्रामक है और इसे आने वाले चुनाव में भुनाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस का इस पूरे मामले में कहना है कि 15 लाख रुपए लेकर ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज में धांधली की गई.