भोपाल।मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा परिणाम को लेकर माहौल गर्म है. इस मामले में धांधली के आरोप लगाकर कांग्रेस आक्रामक है. आरोप है कि भाजपा विधायक के कॉलेज में बने सेंटर में गड़बड़ी हुई है. इस सेंटर पर परीक्षा देने वाले 7 अभ्यर्थी टॉप 10 में आए हैं. वहीं, पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को खुली चुनौती दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा "कांग्रेस साबित करे धांधली. हद होती है झूठ बोलने की. कांग्रेसी कह रहे हैं कि 25 में से 25 नंबर आए हैं."
कांग्रेस को बहस करने की चुनौती :गृह मंत्री ने कांग्रेस नेताओं से कहा "आप लोग 25 में से 24 नंबर लाकर दिखाएं.अशोक नगर में एक कोचिंग चलाने वाला है और वो खुद इस परीक्षा में फेल हो गया है. अब कांग्रेसी उसके कंधे पर रखकर गेम खेल रहे हैं." उन्होंने कहा "मैं खुली चुनौती देता हूं कि कांग्रेस के लोग ओेपन फोरम पर आएं और चर्चा करें. कांग्रेस नेता जितने सवाल करेंगे मैं एक- एक का जवाब दूंगा. मंच पर बैठो आमने-सामने." उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने पहले अपनी डर्टी पॉलीटिक्स में राहुल गांधी को मटियामेट करवा दिया. अब प्रियंका गांधी से झूठा ट्वीट करवा दिया है.