भोपाल।पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पटवारी परीक्षा को व्यापमं 3 का नाम दिया है. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश घोटालो का प्रदेश है. 18 साल में कितने सारे घोटाले हुए हैं यादव ने आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री ने कहा था घोटालेबाजों को नही छोडूंगा. अब क्या करवाई करने वाले हैं इन महाघोटालो पर. इस मामले की जांच CBI से जांच कराए. NRI कॉलेज संचालक BJP नेता के खिलाफ करवाई हो. जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर शक, मीडिया से बोले उन Top 10 विद्यार्थियों की जांच करे.
MP में व्यापमं भाग-3: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि पटवारी एवं अन्य पदों के लिए हुई परीक्षा में भाजपा नेताओं के निर्देश एवं देखरेख में जमकर धांधली हुई है, जिससे काबिल युवक-युवतियां चयनित होने के बजाय, भाजपा जिन्हें चाहती थी, उन्हें चयनित करवाया गया एवं मध्य प्रदेश फिर एक बार अपनी व्यापमं व्यवस्था के तहत काबिल युवाओं की भर्ती से महरूम रह गया. मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाला कितने बड़े पैमाने पर हुआ जिसने लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया और इस खरीदी हुई सरकार के वापस आने के बाद व्यापमं-2 का खुलासा भी कांग्रेस पार्टी कर चुकी है. जिस परीक्षा का हमने जिक्र किया है उस परीक्षा के परीक्षा परिणाम यदि आप देखेंगे तो इस बात को स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि मध्यप्रदेश में अब व्यापमं भाग-3 आपके सामने आ चुका है.
कांग्रेस के 10 प्रश्न: यादव ने टॉप 10 अभ्यर्थियों की सूची साझा की. इस परीक्षा का परिणाम 30 जून को प्रकाशित किया गया. इस परिणाम में वृहद स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है. यादव ने कहा इस परीक्षा में शामिल सभी काबिल छात्र-छात्राओं के कुछ प्रश्न कांग्रेस पार्टी आपके सामने रख रही है जो निम्न हैं:-
प्रश्न-1: टॉप 10 में से 8 चयन युवक ग्वालियर-चंबल संभाग से हैं, जिनमे से 7 का सेंटर एक ही कॉलेज में था, उस कॉलेज का नाम एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट है. ऐसा कैसे हुआ? उल्लेखनीय है कि उक्त कॉलेज भाजपा विधायक संजीव सिंह का है.
प्रश्न-2: अधिकतर टॉपर्स की एक बात समान है कि उन्होंने अपने हस्ताक्षर हिंदी में किए हैं और वो भी स्पष्ट रूप से अपना नाम लिखा है, जबकि नए छात्र-छात्राओं में से ज्यादातर हिंदी में नाम वाले हस्ताक्षर नहीं करते, खासकर वो जिनके अंग्रेजी में नंबर अच्छे बताए गए हैं, ऐसा लगता है कि ये सोची समझी रणनीति के तहत किए गए है, ताकि कोई अन्य व्यक्ति या सॉल्वर इतने सरल हस्ताक्षर आसानी से कर सके और परीक्षा दे सके. इन युवाओं ने हिंदी में हस्ताक्षर क्यों किए?
प्रश्न-3: एक ही परीक्षा केंद्र से इतने टॉपर्स निकले है, किंतु मीडिया में किसी टॉपर ने ना तो इंटरव्यू दिया और उनका न ही किसी कोचिंग सेंटर में उनका नाम आया कि वे किसी खास कोचिंग से पढ़े हैं. क्या उन्हें मीडिया से बात करने से रोका गया?
प्रश्न-4: हर शिफ्ट के 3-4 सही प्रश्नों को डिलीट किया गया है, जबकि उनके उत्तर एकदम सही हैं ऐसा क्यों?
प्रश्न-5: नॉर्मलाइजेशन की पूरी प्रक्रिया संदेह के दायरे में है, क्योंकि एक ही शिफ्ट के अंक के कम या ज्यादा होने में भी समानता नहीं है ऐसा कैसे संभव है
प्रश्न-6:इस एक कालेज एनआरआई से चयन का प्रतिशत दिल्ली के मुखर्जी नगर में जो संस्थान आईएएस की कोचिंग पढ़ाते हैं, उन संस्थानों से भी ज्यादा कैसे है