MP Patwari Exam Scam: सर्टिफिकेट का फर्जीवाड़ा, पटवारी के लिए बने दिव्यांग...वनरक्षक में हुए फिट, कांग्रेस ने उठाए सवाल - अरुण यादव का पटवारी भर्ती परीक्षा पर बयान
मध्य प्रदेश में पटवारी परीक्षा भर्ती घोटाले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि ''आखिर जो अभ्यर्थी जेल भर्ती परीक्षा में दिव्यांग थे वह वनरक्षक और जेल प्रहरी की परीक्षा में पूरी तरह से फिट कैसे हो गए.
अरुण यादव का बयान
By
Published : Jul 17, 2023, 7:22 PM IST
भोपाल। सरकारी भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही है. पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने वनरक्षक और जेल प्रहरी परीक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अरुण यादव ने ट्वीट किया है कि ''पटवारी भर्ती परीक्षा में जो अभ्यर्थी दिव्यांग थे वह आखिर वनरक्षक में कैसे फिट हो गए.'' उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि ''इस तरह की गड़बड़ियों से पूरी दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम खराब हो रहा है.''
अरुण यादव बोले-प्रदेश में यह कौन सा नया प्रयोग:पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि ''आखिर जो अभ्यर्थी जेल भर्ती परीक्षा में दिव्यांग थे वह वनरक्षक और जेल प्रहरी की परीक्षा में पूरी तरह से फिट कैसे हो गए. मध्यप्रदेश में यह कौन सा नया प्रयोग है.'' कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के साथ ऐसे कुछ अभ्यर्थियों की डिटेल भी शेयर की है.
मनोज और प्रवीण की जन्मतिथि में 6 दिन का अंतर: उधर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ऐसे ही 2 अभ्यर्थियों की डिटेल शेयर की है. उसमें उन्होंने लिखा है कि ''मुरैना की जौरा में त्यागी बंधु पटवारी भर्ती परीक्षा में दिव्यांग कोटे से चयनित हुए. लज्जाराम त्यागी के दो बेटे मनोज और प्रवीण की जन्मतिथि में सिर्फ 6 दिन का ही अंतर है, आखिर यह कैसे हो गया. दोनों का दिव्यांग कोटे में सिलेक्शन हुआ है.'' वहीं, कांग्रेस नेता सैयद जफर ने पटवारी परीक्षा में आठवी रैंक लाने वाले आकाश शर्मा की डिटेल शेयर की है और लिखा है कि ''पटवारी परीक्षा में यह दिव्यांग बन गए. जबकि वनरक्षक की परीक्षा में पूरी तरह से फिट है, क्योंकि वनरक्षक में पूरी तरह से फिट ही होना चाहिए.'' ऐसे यह इकलौते नहीं हैं. इनके जैसे कई और अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने परीक्षा पास करने के लिए दो तरह से भ्रष्टाचार किया. पहले कॉलेज में जुगाड़ की फिर फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाया.
कमलनाथ बोले-नौजवान सिर्फ चार माह करें इंतजार:पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट किया है कि ''पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर भोपाल में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं इनके प्रदर्शन का समर्थन करता हूं. शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश को जिस तरह से भर्ती घोटालों का प्रदेश बना दिया है उसमें किसी भी नौजवान का भविष्य सुरक्षित नहीं है. हर भर्ती घोटाले के तार अंततः सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से जुड़ते हैं और प्रदेश की सरकार घोटाले के सूत्रधार को बचाने का प्रयास करती रहती है. भ्रष्टाचार को संरक्षण देने की शिवराज सरकार की नीति के कारण ना सिर्फ नौजवानों का भविष्य अंधकार में हो रहा है बल्कि पूरी दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम खराब हो रहा है. मैं नौजवानों को भरोसा दिलाता हूं कि 4 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. तब घोटाले, भ्रष्टाचार और कमीशन का राज समाप्त होगा और आपको योग्यता के अनुसार विधि सम्मत तरीके से रोजगार मिलेगा.''