मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में पेपर लीक मामले को लेकर सड़क पर आंदोलन करेगी आम आदमी पार्टी - एमपी में पेपर लीक मामले में सड़क पर उतरेगी आप

एमपी में पेपर लीक मामले को लेकर आम आदमी पार्टी सड़क पर भी आंदोलन करेगी. आम आदमी पार्टी का कहना है कि मध्यप्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहद खराब है ऐसे में अगर उनकी सरकार आती है तो शिक्षा और सरकारी स्कूलों को दिल्ली की तरह सुधारा जाएगा.

aam aadmi party protest on road in mp
आम आदमी पार्टी

By

Published : Apr 3, 2023, 10:48 PM IST

आम आदमी पार्टी

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों को अब आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी. भोपाल में पार्टी ने शिक्षा विभाग पर जमकर हमला बोला. आम आदमी के नेता पंकज सिंह ने सरकार पर पर्चा लीक कराने के गंभीर आरोप लगाए. उन्होने कहा कि छात्रों के हित में आम आदमी पार्टी इस पूरे मुद्दे पर प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन करेगी. साथ ही पार्टी सांसद लोकसभा में भी यह मुद्दा उठाएंगे. आम आदमी पार्टी ने एमपी में सरकार आने पर पर्चा लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने का ऐलान किया है.

तीसरा विकल्प आप: आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जोर शोर के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. उनका कहना था कि मध्यप्रदेश में जनता के पास बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अभी तक तीसरा विकल्प नहीं था ऐसे में आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में अब जनता के साथ है हमें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम कई सीटों पर जीत हासिल कर पाएंगे.

AAP से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

केजरीवाल की घोषणाएं दोहराई: पंकज ने कहा कि आने वाले समय में सड़क बिजली और पानी के मुद्दे हमारे चुनाव के मुद्दे भी रहेंगे और अगर मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो जिस तरह से अरविंद केजरीवाल बोल कर गए थे कि जनता को मुफ्त में बिजली दी जाएगी. वह वादा पूरा किया जाएगा. स्कूलों की दशा और दिशा सुधारने पर भी आम आदमी पार्टी का फोकस है. उनका क्या कहना है कि मध्यप्रदेश में करोड़ों का बजट शिक्षा पर जाता है लेकिन हमारी पार्टी अगर मध्यप्रदेश में आती है तो स्कूलों को दिल्ली की तरह बेहतर बनाया जाएगा और सरकारी स्कूलों में सुधार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details