भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों को अब आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी. भोपाल में पार्टी ने शिक्षा विभाग पर जमकर हमला बोला. आम आदमी के नेता पंकज सिंह ने सरकार पर पर्चा लीक कराने के गंभीर आरोप लगाए. उन्होने कहा कि छात्रों के हित में आम आदमी पार्टी इस पूरे मुद्दे पर प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन करेगी. साथ ही पार्टी सांसद लोकसभा में भी यह मुद्दा उठाएंगे. आम आदमी पार्टी ने एमपी में सरकार आने पर पर्चा लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने का ऐलान किया है.
तीसरा विकल्प आप: आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जोर शोर के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. उनका कहना था कि मध्यप्रदेश में जनता के पास बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अभी तक तीसरा विकल्प नहीं था ऐसे में आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में अब जनता के साथ है हमें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम कई सीटों पर जीत हासिल कर पाएंगे.