भोपाल।मध्य प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए मैदान में उतरे 873 उम्मीदवारों को शुक्रवार को निर्वाचित घोषित किया गया. राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी. 52 जिलों के कुल 875 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना था, अधिकारी ने कहा कि 873 विजेताओं में से एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ, जबकि 872 अन्य ने चुनाव लड़ा और विजयी हुए. दो परिणामों की घोषणा अभी बाकी है.
बीजेपी के बड़े दावे: ये चुनाव गैर-दलीय आधार पर हुए थे, लेकिन कांग्रेस और भाजपा ने दावा किया कि अधिकांश विजेता उनके समर्थक थे. चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मध्य प्रदेश भाजपा महासचिव भगवान दास सबनानी ने दावा किया कि विजेताओं में 85 प्रतिशत भगवा पार्टी के समर्थक थे और लोगों को विजयी बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. विपक्षी कांग्रेस ने भी जीत का दावा किया और कहा कि पार्टी द्वारा समर्थित 386 उम्मीदवारों ने राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले हुए चुनाव में जीत हासिल की है.
दावों में कांग्रेस भी पीछे नहीं: मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजीव सिंह ने एक बयान में कहा कि भाजपा समर्थित 360 उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है. सिंह ने दावा किया कि 129 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की है और उनमें से अधिकांश कांग्रेस के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव में भारी हार के बावजूद भाजपा जीत का झूठा दावा कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवा संगठन को करारा जवाब देने के लिए उनकी पार्टी चुनाव परिणामों को सार्वजनिक कर रही है.
कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में भी भाजपा की हार हुई है. सिंह ने आरोप लगाया कि अगर भाजपा ने प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग नहीं किया होता तो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कम से कम 450 सीटें जीत सकते थे. जनपद पंचायतों में अध्यक्ष स्थापित करने के मुद्दे पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन पार्टी के शुरुआती अनुमान के मुताबिक वह कम से कम 125 स्थानों (जनपद पंचायतों) में अध्यक्षों की नियुक्ति करने की स्थिति में है.