भोपाल।मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों का ऐलान हो चुका है. तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में पहला चरण 6 जनवरी, दूसरा 28 फरवरी, तीसरा और अंतिम चरण 16 फरवरी को होगा. पंचायत चुनावों में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के लिए अलग-अलग जगहों और तारीखों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने पहले चरण में 9 जिलों, दूसरे चरण में 7 जिलों और तीसरे चरण में 36 जिलों में चुनाव समपन्न कराए जाने का ऐलान किया है. चुनाव की प्रक्रिया 23 फरवरी तक चलेगी.
पहला चरण (6 जनवरी)-9 जिले- दतिया, हरदा, नरसिंहपुर, पन्ना, अलीराजपुर, निवाड़ी, इंदौर, ग्वालियर और भोपाल.
दूसरा चरण- (28 जनवरी) 7 जिले - बुरहानपुर, जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, श्योपुर और देवास
तीसरा चरण ( 16 फरवरी) 36 जिलों में चुनाव समपन्न कराए जाएंगे. जिसमें 3 करोड़ 92 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव कार्य समपन्न कराने के लिए 4 लाख 25 हजार मतदान कर्मियों का उपयोग किया जाएगा. चुनाव के अंतिम परिणाम का प्रकाशन 23 फरवरी को किया जाएगा.
EVM से होगा जनपद और जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन
3 चरणों में समपन्न कराए जाने वाले पंचायत चुनाव में
- मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा.
- पहले चरण में 85 जनपद पंचायतों और 6283 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे.
- दूसरे चरण में 110 जनपद पंचायतों और 8015 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे.
- तीसरे चरण में 118 जनपद पंचायतों और 8397 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे.
- पंच सरपंच का निर्वाचन मतपत्र से जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान EVM के जरिए होगा.
- पंचायत चुनाव में प्रदेश में 15863 संवेदनशील मतदान केंद्र और 6223 अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं.
4 ग्राम पंचायतों में अलग से होंगे चुनाव
-मध्य प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य के 859 पद
- जनपद पंचायत सदस्य 6727