भोपाल।मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल जारी है. राज्य सरकार ने भोपाल और इंदौर कलेक्टर को बदल दिया है. भोपाल कलेक्टर रहे आशीष सिंह को इंदौर कलेक्टर बनाया गया है. जबकि भोपाल कलेक्टर की जिम्मेवारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह को बनाया गया है. भोपाल इंदौर सहित आधा दर्जन अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी हो गए हैं. उधर पुलिस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं.
इन अधिकारियों के हुए तबादले:रीवा संभाग के आयुक्त अनिल सुचारी रीवा शहडोल संभाग की जिम्मेवारी से हटकर सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव संजय गुप्ता को श्रम आयुक्त इंदौर बनाया गया है. आयुक्त चिकित्सा शिक्षा गोपाल चंद्र डाड को रीवा शहडोल संभाग का आयुक्त बनाया गया. इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी को पर्यटन विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया. श्रम आयुक्त श्रीकांत बनोट को नगर तथा ग्राम निवेश आयुक्त बनाया गया. प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल कलेक्टर बनाया गया. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को इंदौर कलेक्टर बनाया गया.