चुनाव से पहले एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, सोशल मीडिया स्टार DSP संतोष पटेल सहित 88 SP स्तर के अफसरों का ट्रांसफर
MP Officers Transfer 2023: आचार संहिता जल्द लगने की अटकलों के बीच एमपी में एक ट्रांसफर लिस्ट आई है जो काफी चर्चा का विषय बन गई है. लिस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी है. दरअसल इस सूची में सोशल मीडिया पर स्टार पुलिस अधिकारियों की छवि रखने वाले अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. यह सूची मंगलवार को जारी की गई है. अगली सूची एक या दो दिन में जारी होने की संभावना है.
भोपाल।ग्वालियर क्षेत्र के एक DSP अक्कसर अपने वीडियो के कारण चर्चा में रहते थे. इनका समस्याओं को हल करने का अनोखा तरीका काफी पापुलर रहा है. अब एक बार फिर ये अधिकारी चर्चा में हैं, क्योंकि इनका सरकार ने तबादला कर दिया है. DSP संतोष कुमार पटेल को ग्वालियर से हटाकर जिले के दूसरे एरिया में पदस्थ कर दिया गया है. इनके अलावा और भी कई नाम हैं जो अमूमन काफी चर्चित रहे हैं. इन्हे भी सरकार ने ट्रांसफर लेटर थमाया है और अपना सेवाएं दूसरे एरिया में देने के निर्देश दिए हैं.
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने 3 अक्टूबर को पुलिस अफसरों के ट्रांसफर की दो सूची जारी की. पहली सूची में कुल 17 राज्य पुलिस सेवा (ASP Rank) अफसरों को इधर से उधर ट्रांसफर किया गया है. इसमें भोपाल में ही पदस्थ एएसपी शालिनी दीक्षित, दुर्गेश राठौर, समेत कई अफसर शामिल हैं (SP Shalini Dixit, Durgesh Rathore). इसके अलावा दूसरे नंबर पर इंदौर शहर के अफसर हैं. कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं, जो निरीक्षक स्तर से भर्ती हुए थे और अब डीएसपी, एसडीओपी और सीएसपी के रूप में पदस्थ हो गए हैं.
मध्य प्रदेश शासन के आदेश की कॉपी
मध्य प्रदेश शासन के आदेश की कॉपी
इन 17 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) का हुआ ट्रांसफर:
मुन्नालाल चौरसिया पुलिस अधीक्षक मानव अधिकार आयोग भोपाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज (नवीन जिला) पदस्थ किया.
अमृत मीना, जिनको कुछ महीने पहले ही रायसेन एएसपी से ट्रांसफर करके उप सेनानी 14वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर बनाया था, को अब ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दे दी गई है.
मुकेश वैश्य उप सेनानी पांचवी वाहिनी विसबल मुरैना को पुलिस अधीक्षक AJK रीवा बनाया गया है.
अनिल पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी.
अंजना तिवारी सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल को उप सेनानी 15वीं वाहिनी इंदौर.
देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक विसबल रेंज इंदौर.
हेमलता कुरील सहायक पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ मंदसौर.
शालिनी दीक्षित अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा एवं AJK नगरीय पुलिस जिला भोपाल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 3 नगरीय पुलिस भोपाल.
दुर्गेश राठौर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ZONE 3 भोपाल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल.
नीरज सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल को उप सेनानी आठवीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा.
अखिलेश रेनवाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला ग्वालियर.
विवेक कुमार लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा.
मंजीत चावला उप सेनानी SISF रीवा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा जोनल पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय इंदौर.
जयराज कुबेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ मंदसौर को पुलिस अधीक्षक AJK रेंज चंबल.
प्रतिभा त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक AJK रीवा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस हैडक्वाटर भोपाल.
कमला जोशी उप सेनानी 8वी वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा को अति पुलिस अधीक्षक बैतूल.
मान सिंह ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना.
डीएसपी, एसडीओपी और सीएसपी स्तर के अफसरों का हुआ ट्रांसफर:
अभिजीत रावत, डीएसपी एसटीएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल का डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल.
वेदांत प्रकाश शर्मा का सहायक सेनानी 5वीं वाहिनी मुरैना से सहायक सेनानी आरएपीटीटीसी इंदौर.
नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी पथरिया दमोह का सहायक सेनानी 18वीं वाहिनी विसबल शिवपुरी.
दीपक नायक सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली नगरीय पुलिस जिला भोपाल का सहायक पुलिस आयुक्त गोविंदपुरा नगरीय पुलिस जिला भोपाल.
रत्नेश तोमर को नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर को सहायक सेनानी 14वाहिनी विसबल ग्वालियर.
राकेश मोहन शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा रतलाम को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उज्जैन.
संजय चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक रतलाम को एसडीओपी शिवपुरी.
विनोद पांडेय उप पुलिस अधीक्षक लाइन उज्जैन को उप पुलिस अधीक्षक पीटीअआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल.
त्रिलोक चंद्र पवार, उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल को एसडीओपी बैरछा शाजापुर.
अजय बहादुर लावरे उप पुलिस अधीक्षक एसटीएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल को सहायक सेनानी 36वी वाहिनी बालाघाट.
शैलेंद्र सिंह ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक एसटीएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल को सहायक सेनानी 35वी वाहिनी मंडला.