भोपाल/सीहोर/भिंड।आठ सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) का विरोध जारी है. भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात के बाद भी नर्सेस और सरकार के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है. लिहाजा गुरूवार से पूरे प्रदेश में नर्सों की हड़ताल शुरू हो गई. पूरे प्रदेश में नर्सों की हड़ताल से कामकाज काफी प्रभावित है. मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) के गृह जिले में भी विरोध देखा गया.
आश्वासन तक सीमित रही वार्ता
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) से मुलाकात के बाद भी बातचीत सिर्फ आश्वासन तक ही सीमित रही. मंत्री सारंग ने नर्सेस की मांगों पर आश्वासन देते हुए अधिकारियों से मिलने की बात कही. वहीं नर्सेस एसोसिएशन ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उनका कहना है कि मांगों को लेकर सरकार ने 30 तारीख तक का आश्वासन दिया था. समय अवधि खत्म होने के बाद भी सरकार अभी तक मांगें पूरी नहीं कर पाई है.
सीएम के गृह जिले में कामकाज बंद
नर्सों का विरोध मुख्यमंत्री शिवराज के गृह जिले सीहोर में भी देखने को मिला. अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अस्पताल सहित जिलेभर के अस्पतालों की नर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गईं. जिला अस्पताल में पदस्थ करीब 90 नर्स परिसर में ही हड़ताल पर बैठकर नारेबाजी करती रहीं. नर्सेस का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.
MP: आज से नर्सों की हड़ताल, वैक्सीनेशन सहित स्वास्थ्य सेवाएं होगी प्रभावित