मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय गुड गवर्नेस इंडेक्स में MP नंबर 1, शिवराज बोले-इसके लिए 5g तकनीक का करेंगे इस्तेमाल - शिवराज बोले इसके लिए 5 जी तकनीक का करेंगे इस्तेमाल

देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के मुकुट में एक और उपलब्धि अंकित हो गई है. यह उपलब्धि उसे राष्ट्रीय गुड गवर्नेस इंडेक्स में पहले स्थान के रूप में हासिल हुई है.वहीं प्रदेश के लोगों को ई सर्विस उपलब्ध कराने के मामले में भी एमपी पीछे नहीं है. उसे इस श्रेणी में देश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसपर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ स्पर्धा ही लोकतंत्र की ताकत है. साथ ही यह भी बोले कि वह प्रदेश में गुड गवर्नेस के लिए 5g तकनीक इस्तेमाल करेंगे. (Mp number 1 in national good governance index)

mp number 1 in national good governance index
राष्ट्रीय गुड गवर्नेस इंडेक्स में मध्यप्रदेश नंबर वन

By

Published : Dec 17, 2022, 11:00 AM IST

भोपाल।राष्ट्रीय गुड गवर्नेस इंडेक्स में मध्य प्रदेश काे देश में पहला स्थान मिला है. वहीं प्रदेश के नागरिकों को ई-सर्विस उपलब्ध कराने के मामले में देश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है, सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले केंद्रीय सचिव वी. श्रीनिवास ने यह जानकारी दी. मुलाकात के बाद श्रीनिवास ने कहा कि गुड इंडेक्स को जिला स्तर पर लागू किए जाने पर भी चर्चा हुई है. इसके आगे चलकर बहुत फायदे मिलेंगे. (Mp number 1 in national good governance index)

स्वस्थ प्रतियोगिता लोकतंत्र की ताकत-शिवराजः प्रदेश की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ प्रतियोगिता लोकतंत्र की ताकत है. सीएम हेल्पलाइन, जन सुनवाई, समाधान ऑनलाइन जनता से जुड़ने, उनकी समस्याओं के समाधान करने और सुशासन के सशक्त माध्यम है. राज्य शासन द्वारा प्रति माह जिलों के कार्यों की समीक्षा कर गवर्नेस बेहतर और त्वरित कार्यवाई करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाता है. गुड गवर्नेस इंडेक्स की इस उपलब्धि ने देश के दिल मध्यप्रदेश की शान में चार चांद लगा दिए हैं. इसके पहले इंदौर ने स्वच्छता को लेकर देश में स्मार्टसिटी के तमगे का छक्का लगाया था. (Healthy competition strength of democracy shivraj)

MP: 50 पॉपुलर एशियाई सेलिब्रिटी 2022 की लिस्ट में कटनी की सुम्बुल तौकीर, जानें 'इमली' ने कैसे हासिल किया 44वां स्थान

गुड गवर्नेंस के लिए 5g टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगाःमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में 5जी टेक्नालॉजी का शुभारंभ किया. सरकार इसका उपयोग प्रदेश में गुड गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उद्योगों के विकास के लिए करेगी. मध्यप्रदेश में हाेने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शिवराज सरकार के लिए गुड गवर्नेस का ताज काफी फायदेमंद हो सकता है.सरकार जनता के बीच अपनी इन उपलब्धियों को बताकर उनका रुख अपनी ओर मोड़ने का प्रयास करेगी. (Shivraj said 5g technology will be used for this)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details