भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मिशन 29 के लिए सबसे पहले छिंदवाड़ा चुना. क्योंकि यहां से बीजेपी कमलनाथ का किला नहीं ढहा पाई है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रदेश में 29 में से 28 सीटें मिली थीं. 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत पाया लेकिन छिंदवाड़ा जिले की सातों सीटें नहीं जीत पाई. कमलनाथ का गढ़ पूरी तरह से अभेद है. खास बात ये है कि छिंदवाड़ा जिले में सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही कई केंद्रीय मंत्री उतारे लेकिन सफलता नहीं मिली. CM Shivraj mission 29
शिवराज पहुंचेंगे श्योपुर :छिंदवाड़ा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज अब शिवपुरी जिले का दौरा करेंगे. जहां पर बीजेपी को हार मिली है. लोकसभा में स्थिति मजबूत हो, इसके लिए शिवराज सिंह चौहान ने उन जिलों पर और विधानसभा क्षेत्रों पर फोकस किया है जहां पर बीजेपी हारी है. यहां पहुंचकर शिवराज कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे. श्योपुर में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. श्योपुर और विजयपुर दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं. जिले की श्योपुर सीट पर तो यह मिथक भी टूट गया है कि यहां कभी मौजूदा विधायक और चेहरा नहीं जीता, लेकिन इस बार इसके उलट मौजूदा विधायक को फिर जनता ने चुना. CM Shivraj mission 29