भोपाल। ''मध्य प्रदेश न सिर्फ राज्यों बल्कि दूसरे देशों के लिए भी एक मिसाल है.'' यह कहना है यूएन प्रतिनिधी शोम्बी शार्प का. ये सभी प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे थे. इन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के हितधारकों से भी चर्चा की. शार्प ने सामूहिक सतत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार के बीच साझेदारी की सराहना पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि "मध्य प्रदेश के बाघों को देखने, वास्तुकला एवं प्राकृतिक सौंदर्य को देखने, साथ ही हॉट एयर बलून में उड़ने की उनकी इच्छा है.'' जिस पर पर्यटन विभाग के पीएस शिवशेखर शुक्ला ने यह तमाम व्यवस्थाएं उनको मुहैया कराने का आश्वासन दिया और कहा कि ''मध्यप्रदेश की धरा पर हर आने वाला टूरिस्ट यहां से कुछ लेकर ही जाता है.''
टूरिस्ट पर फोकस: यूएन प्रतिनिधी शोम्बी शार्प ने राज्य में टिकाऊ और महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के प्रयासों की सराहना की. उनके अनुसार मध्य प्रदेश न केवल अन्य राज्यों के लिए बल्कि अन्य देशों के लिए भी एक अविश्वसनीय उदाहरण है. पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि ''टूरिज्म बोर्ड द्वारा महिलाओं की सुरक्षा में सुधार और एकल महिला यात्रियों को राज्य में आने, प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना पर लगातार काम किया जा रहा है.''