भोपाल।बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे एक्टर रणवीर और आलिया भट्ट को हिंदू संगठनों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. रणवीर के बीफ वाले बयान को लेकर बजरंग दल ने दोनों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया. इस मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर आक्रामक है तो वहीं अब शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुवेर्दी ने भी बीजेपी को अपने निशाने पर लिया है. प्रियंका ने फिल्म कलाकारों को समझाइश देते हुए ट्वीट किया कि अगर आप नफरत को लेकर चुप्पी साधना जारी रखेंगे और कहेंगे कि राजनीति पर बात करना आपका काम नहीं है तो ऐसी घटनाएं सामने आएंगी. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा है कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रदर्शन इसका साक्षात उदाहरण है. ये शर्मनाक है कि राजनीतिक पूर्वाग्रह के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.
हिंदू संगठनों ने किया था विरोध :बता दें किमंगलवार को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में एक्टर्स आलिया भट्ट और रणवीर कपूर के आने की खबर जब हिंदू संगठनों को मिली तो उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दोनों स्टार अपनी आने वाली मूवी ब्रह्मास्त्र के लिए प्रार्थना करने पहुंचे थे. इनके साथ ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रोडक्शन टीम भी मौजूद थी. हिंदू संगठनों के भारी विरोध के चलते दोनों ही स्टार को बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा. हालांकि डायरेक्टर अयान मुखर्जी और उनकी टीम ने गर्भ गृह पहुंचकर महाकाल के दर्शन कर मूवी की सक्सेस की कामना की.