आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"धैर्य और साहस से बढ़कर कुछ नहीं, धैर्य और साहस से कुछ भी पा सकते हैं."
Aaj Ka Panchang 22 December: गणेश चतुर्थी व्रत आज, देखें आज के शुभ योग और मुहूर्त
वो खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...
MP Assembly Session बेकाबू हुए मंत्री OPS भदौरिया, गुस्से में जीतू पटवारी की ओर बढ़े, विश्वास सारंग ने रोका
मध्यप्रदेश विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion MP Assembly) के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा देखने को मिला. सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोपों के बीच कई बार माहौल काफी गर्म हो गया. ऐसे ही गर्मागर्म बहस के दौरान पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की ओर राज्य मंत्री ops भदौरिया गुस्से में अपनी कुर्सी से उठकर कुर्ते की बाहों को ऊपर कर बढ़े. राज्य मंत्री ops को गुस्से में देख उनके साथी मंत्री विश्वास सारंग ने रोका.
Corona Returns सावधान! ओमिक्रॉन के चीनी BF.7 वैरिएंट के 3 मामले भारत में मिले, MP में कोरोना के 7 एक्टिव मरीज
चीन, जापान, अमेरिका समेत कई देशों में एक बार फिर से कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. इसके मद्देनजर भारत सरकार ने भी राज्य सरकारों को अलर्ट जारी किया है. नई लहर के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7 के 3 मामले भारत में भी (3 cases of sub variant Omicron India) पाए गए हैं. वहीं, मध्यप्रदेश के सभी जिलों के CMHO को सर्विलांस सैंपल और पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण न के बराबर है. लेकिन अब बहुत सावधान रहने की जरूरत है.
CM के एक्शन पर HC का रिएक्शन, शिवराज के निलंबन के आदेशों पर लगाई रोक
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले कुछ दिनों से जहां भी सभाएं करने जा रहे हैं, वहीं वे किसी ना किसी अधिकारी निलंबित कर रहे हैं. इस तरह सीएम कई अधिकारी और कर्मचारियों को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर चुके हैं. वहीं अब सीएम के इस फैसले पर जबलपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है . छिन्दवाड़ा के CMHO डॉ जीसी चौरसिया के सस्पेंशन पर रोक लगा दी है . लिहाजा कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए सस्पेंशन पर रोक लगाई है. इसके अलावा प्रदेश सरकार समेत अन्य को नोटिस जारी किए गए हैं.
भूमाफिया रमाकांत को कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, MP में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहली बार हुई सजा
पंचवटी कॉलोनी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले रमाकांत विजयवर्गीय को आज भोपाल कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने आरोपी रमाकांत पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. बता दें धोखाधड़ी व मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार सजा सुनाई गई है. इससे पहले भी अलग मामले में कोर्ट आरोपी रमाकांत को सजा सुना चुकी है.
फिल्म पठान पर उमा भारती का बयान, नफरत के लिए शाहरुख खुद जिम्मेदार
मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती आज खंडवा पहुंची, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बयान दिया. फिल्म पठान के विरोध पर उमा भारती ने कहा कि इसके लिए अभिनेता शाहरुख खान खुद जिम्मेदार हैं. वहीं उमा भारती ने खड़गे को अपने बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा है.
देश-विदेश की खबरें
इमरान खान का कथित अश्लील ऑडियो क्लिप लीक, पार्टी ने बताया फर्जी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अब नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. इमरान खान की कथित लीक हुई एक महिला के साथ सेक्स चैट की कॉल रिकॉर्डिंग ने पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है.
'बिकिनी किलर' चार्ल्स शोभराज को रिहा करने के आदेश
नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने 'बिकिनी किलर' के नाम से कुख्यात चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) को रिहा करने का आदेश दिया है. वह 2003 से नेपाल की जेल में बंद है.
चीन में कोरोना का 'कहर', वही वैरिएंट भारत में भी मिला
चीन में कोरोना कहर बरपा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 15 लाख चीनी नागरिकों की मौत की आशंका जताई गई है. विभिन्न आंकड़ों के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि चीन में सख्त जीरो कोविड नीति को वापस लिए जाने के बाद संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि हुई है. चीन में जिस वैरिएंट (ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट बीएफ7) ने तबाही मचाई है, भारत में उसी वैरिएंट से संक्रमित तीन मरीज मिले हैं. वैसे, भारत में स्थिति खराब न हो, इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बैठक की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह उनका दायित्व है कि देश में कोविड न फैले और देश के सभी नागरिक स्वस्थ रहें. कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच शुरू करने का आदेश दे दिया है.
तालिबान का असली चेहरा आया सामने : विश्वविद्यालय में अफगान महिलाओं की शिक्षा पर लगाई रोक
उच्च शिक्षा मंत्री नेदा मोहम्मद नदीम द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि आप सभी को अगली सूचना तक महिलाओं की शिक्षा निलंबित करने के उल्लिखित आदेश को लागू करने के लिए सूचित किया जाता है. पत्र को ट्वीट करने वाले मंत्रालय के प्रवक्ता जियाउल्ला हाशिमी ने एजेंस फ्रांस-प्रेस को एक टेक्स्ट संदेश में आदेश की पुष्टि की.
ट्विटर के सीईओ के लिए मस्क को एक मूर्ख की तलाश
मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि जैसे ही मैं किसी ऐसे मूर्ख को देखूंगा जो काम ले सकता है, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा.