आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"जीवन में कुछ भी 'फ्रीज' नहीं होता, प्रवाहमान नद है जीवन. क्षण भर भी रुकता नहीं किसी की कलात्मक सुविधा के लिए."
Aaj Ka Panchang 19 December: एकादशी व्रत आज, जानें क्या कहता है आपका भाग्य
Horoscope For 19 December कर्क राशि के जातकों के लिए सोमवार लाएगा खुशियां, जानें क्या कहता है आपका भाग्य
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
हंगामेदार रहेगा MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विपक्ष लायेगा अविश्वास प्रस्ताव
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल सोमवार 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है. ये सत्र 5 दिनों का है, जिसमें विपक्षी दल कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रही है. सरकार सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश करेगी और तीसरे दिन इस पर चर्चा होने की उम्मीद है. इस बार विधायकों ने 1,506 सवाल पूछे हैं.
MP के दादाओं को शिवराज की ललकार, बोले- सज्जनों के लिए फूल से भी कोमल, दुर्जनों के लिए वज्र सा कठोर
मध्यप्रदेश में एक तरफ सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) लगातार सभी विभागों की बैठक ले रहे हैं. दूसरी तरफ मिशन मोड में परियोजना कार्य को संपन्न किया जा रहा है. बड़े स्तर पर अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर से सीएम शिवराज ने 215 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर 91 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इससे 76 गांव को पानी का लाभ मिलेगा.
कमलनाथ-दिग्विजय ने की CM से मुलाकात, कहा- भूपेन्द्र का बंगला मैंने बचाया, दिग्गी बोले-अभी लोगों को नहीं पता है हनीट्रैप की सच्चाई
कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित किए जाने के मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath), राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (digvijay singh) और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (MP Leader of Opposition Dr. Govind Singh) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात की. मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग या विधानसभा की कमेटी बनाने की मांग की है.
Indore Love Jihad Case आफताब ने राहुल बनकर फंसाई थी लड़की, 36 टुकड़े करने की दी थी धमकी
MP Love Jihad इंदौर में लव देहाद की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बजरंग दल अभियान चलाकर मुस्लिम युवकों के एक युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है.
शाहरुख की फिल्म पर प्रदीप मिश्रा लगातार कर रहे टिप्पणी, अब फिल्म के गाने को चेंज करने की कही बात
बैतूल से कथा कर लौटे पंडित प्रदीप मिश्रा पुरानी इटारसी में अपने रिश्तेदार के घर कुछ देर के लिए पहुंचे. इस दौरान रास्ते में भक्तों की भीड़ लग गई. मीडिया से बात करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने फिल्म पठान पर चल रहे विवाद को लेकर कहा, "फिल्म के गाने को चेंज कर दिया जाए." उन्होंने कहा कि, "यदि फिल्मों के माध्यम से सनातन धर्म को नीचा दिखाया जाएगा तो बार-बार साधुओं को आगे आना पड़ेगा. उन्होंने सनातन धर्म के लोगों से फिल्म को अपने हिसाब से देखना चाहिए या नहीं देखना चाहिए यह बात भी कही."
देश-विदेश की बड़ी खबर
जम्मू कश्मीर की सरगम कौशल बनीं मिसेज वर्ल्ड 2022, भारत को 21 साल बाद फिर मिला ताज
जम्मू कश्मीर की रहने वालीं सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता है (Sargam Koushal wins Mrs World 2022). प्रतियोगिता में 63 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. 21 साल बाद ताज फिर भारत लौटा है.
त्रिपुरा को पहले संघर्ष के लिए जाना जाता था, अब विकास के लिए: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने त्रिपुरा में कहा कि आज डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि त्रिपुरा के छोटे किसानों, छोटे उद्यमियों और सबको बेहतर अवसर मिले. यहां का लोकल कैसे ग्लोबल बने इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
पीएमएवाई लिस्ट में केंद्रीय मंत्री के पिता का नाम आने पर बंगाल में सियासी घमासान
प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्रीय मंत्री के पिता का नाम आने पर तृणमूल कांग्रेस हमलावर है. टीएमसी ने भाजपा पर कई आरोप लगाए हैं. यह योजना मूल रूप से उन लोगों के लिए है, जो एक विशेष वित्तीय स्थिति स्तर से नीचे हैं.
कंगना रनौत ने संसद परिसर में 'इ्मरजेंसी' की शूटिंग की इजाज़त मांगी
अभिनेत्री कंगना रनौत ने संसद परिसर के अंदर अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग के लिए लोकसभा सचिवालय से अनुमति मांगी है. सूत्रों ने कहा कि किसी निजी पक्ष को संसद के अंदर निजी काम की शूटिंग करने की इजाज़त दिए जाने की कोई मिसाल नहीं है.
पेनल्टी शूट आउट में जीतकर अर्जेंटीना बना फीफा चैम्पियन, काम न आयी एम्बापे की हैट्रिक, मेसी का सपना पूरा
लुसैल स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस के सामने अर्जेंटीना की चुनौती थी. दोनों टीमों के बीच फुल टाइम तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा. इसलिए यह मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा. वहां भी स्कोर 3-3 से बराबर रहा. जिससे पेनल्टी शूट के जरिए फैसला हुआ.