आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
''शिक्षा ग्रहण करने के लिए निरंतर और हर पल प्रयास करते रहना चाहिए. सभी प्रकार के अंधकार को शिक्षा की रोशनी से ही दूर किया जा सकता है.''
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
राहुल गांधी को भेजे गए धमकी भरे पत्र में भाजपा विधायक का नाम, चैतन्य कश्यप ने बताया षड़यंत्र
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेजे गए धमकी भरे पत्र में रतलाम से बीजेपी विधायक चैतन्य कश्यप का नाम सामने आया है. वहीं विधायक ने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने का षड़यंत्र है. उन्होंने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
शिवराज का गुजरात में कांग्रेस, AAP पर वार, कहा राहुल खरपतवार, केजरी बबूल का कांटा! इन छलियों से बचो
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के लिए गुजरात (Shivraj In Gujrat) गए. शिवराज की शुक्रवार को बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में ताबड़तोड़ 4 सभाएं थीं. (Gujrat assembly election) जिसमें मांडवी, अबडासा, मोरबी और भावनगर पश्चिम विधानसभा शामिल है. इन सभाओं में शिवराज ने कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा और खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस छलिया है तो केजरीवाल की आप बबूल का पेड़. शिवराज यहीं नहीं रुके उन्होने PM Modi को भागीरथ से जोड़कर कसीदे पढ़े.
इश्क ना जाने कोई मजहब...इस्लाम छोड़कर नाजनीन बनीं नैंसी, मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपनाकर की शादी
मंदसौर के गायत्री मंदिर में गुना निवासी नाजनीन बानो ने एक हिंदू लड़के के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली है. अब वह नाजनीन बानो से नैंसी बन गई है. (Guna Muslim girl left Islam adopted Sanatan Dharma) इस मामले में खास बात यह है कि बीते कुछ दिनों में मंदसौर में सामने आया यह तीसरा मामला है. जब शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया गया है.
नहीं रहे... 3 आंख और 3 सींग वाले नंदी बाबा, देखिए जटाशंकर के नंदी के आखिरी सफर की तस्वीरें
छतरपुर के श्री जटाशंकर धाम के प्रसिद्ध तीन सींग के नंदी बाबा ने लगभग 21 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम देह त्याग दी. लोक न्यास श्री जटा शंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि करीब 15 वर्ष पहले एक नंदी बैल विचरण करते हुए श्री जटाशंकर धाम आए थे. उस समय उनकी आयु करीब 6 साल उक्त नंदी के तीन सींग थे, साथ ही ललाट पर तीसरा नेत्र भी होने का निशान था. तभी से नंदी बाबा श्री जटाशंकर धाम में विशेष आकर्षण और आस्था का केंद्र बने रहे.