आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"जीवन में कुछ भी 'फ्रीज' नहीं होता, प्रवाहमान नद है जीवन. क्षण भर भी रुकता नहीं किसी की कलात्मक सुविधा के लिए."
Aaj Ka Panchang 15 November: शुभ चौघड़ियों में करें काम, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र
Horoscope For 15 November: इन राशि के जातकों पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा, शेयर बाजार में निवेश, होगा फायदा
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
द्रौपदी मुर्मू आदिवासियों को देंगी सौगात, लागू होगा पेसा एक्ट, जानें क्या है इसमें मिलने वाली सुविधाएं
द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रही हैं (president draupadi murmu visit mp). राष्ट्रपति भोपाल में भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. 15 नवंबर यानि की मंगलवार को राष्ट्रपति एमपी आएंगी. यहां वे पेसा एक्ट लागू करने का ऐलान करेंगी. जानिए क्या है पेसा एक्ट और क्या हैं इसमें प्रावधान.
दिग्विजय सिंह का बयान, बोले- ओवैसी और मोदी एक ही सिक्के के दो पहलू
गुजरात में दिसंबर के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनाव होने हैं (gujarat assembly election 2022). चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां गुजरात पहुंच रही हैं. वहीं एआईएमआईएम के प्रत्याशी भी गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं, जिनका प्रचार करने ओवैसी गुजरात पहुंचे थे, जहां उन्हें काले झंडे दिखाए गए (owaisi shown black flags in gujarat). वहीं ओवैसी को काले झंडे दिखाने जाने वाले सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ओवैसी और मोदी एक सिक्के के दो पहलू हैं.
MP politics क्या Congress में फिर हो सकती है बड़ी टूट! चुनावी साल और दलबदल के दंगल में दावों का दम कितना
मध्यप्रदेश में मार्च 2020 के बाद का सीन क्या फिर दोहराए जाने की तैयारी है. क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के पहले कांग्रेस में फिर हो सकती है बड़ी टूट. मंत्री भूपेन्द्र सिंह के इस दावे का आधार क्या है कि अब भी कांग्रेस छोड़ने के लिए कई लोग संपर्क में हैं. और कमलनाथ (Kamal Nath) के उस दावे का दम क्या, जिसमें वो कह रहे हैं कि बीजेपी (BJP)के कई विधायक अभी मेरे संपर्क में हैं. कहां टूट की संभावनाएं ज्यादा और कहां पार्टी ने कर लिए हैं लीकेज प्रूफ इंतज़ाम. क्या वाकई कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा विधायकों की निगरानी कर रहे हैं कमलनाथ. क्या वाकई चुनावी साल के पहले बीजेपी के वो विधायक पाला बदलने की तैयारी में हैं, जिनका टिकट संकट में है. या ये सब कुछ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पहले छोड़े गए सियासी शिगूफे हैं.
Bharat Jodo Yatra राहुल की यात्रा में सिख विरोध का राजनीतिक रोड़ा, डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, पड़ाव में फेरबदल भी संभव
भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर आगमन पर यात्रा के पड़ाव लिए खालसा स्टेडियम तय होने पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है. हालांकि भारत जोड़ो यात्रा Bharat Jodo Yatra कि सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा प्रदेश सरकार और प्रशासन पर है, बावजूद सिख समुदाय के नेताओं ने यात्रा के दौरान इंदौर में राहुल गांधी Rahul's journey in mp को खालसा स्टेडियम आने पर काले झंडे दिखाए जाने का एलान किया है.
कमलनाथ और भूपेंद्र सिंह के बयान से बवाल, MP में फिर सुर्खियों में Operation Lotus !
मध्यप्रदेश में ऑपरेशन लोटस (mp operation lotus) पार्ट 2 की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को झटका देने की रणनीति पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी के बड़े नेता उन कांग्रेस विधायकों के संपर्क में हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के वक्त मुर्मू को वोट दिया था. इसे लेकर कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं बीजेपी के नेता भले ही खुलकर न बोल रहे हों लेकिन वे यह भी कहने से पीछे नहीं हट रहे कि यदि कोई आना चाहे तो स्वागत है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस को अंजाम नहीं दिया और न कभी देंगे.
देश-विदेश की बड़ी खबरें
G20 Summit : इंडोनेशिया के बाली में पीएम मोदी का हुआ गर्मजोशी से स्वागत
17वें जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली पहुंच चुके हैं. बाली पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक स्वागत किया गया.
मिजोरम में पत्थर की खदान गिरने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका
मिजोरम के हनथियाल जिले में एक पत्थर की खदान गिरने से 12 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड, मौदढ़, हनथियाल जिले में स्थित है, जहां कर्मचारी अपने लंच ब्रेक से लौटे ही थे, कि पत्थर की खदान धंस गई.
Good News : थोक महंगाई के बाद अब खुदरा भाव में भी आई कमी
खाद्य उत्पादों के दाम कम होने से अक्टूबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 6.77 प्रतिशत पर आ गई. हालांकि यह अभी भी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है.
कोलकाता के आसपास सोमवार दोपहर लड़ाकू विमान की 'गूंज'
कोलकाता में सोमवार को कुछ इलाकों में एक फाइटर प्लेन की आवाज सुनाई दी. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. आम तौर पर कोलकाता में इस तरह से लड़ाकू विमान की आवाज नहीं सुनाई देती है. कोलकाता का निकटतम हवाई अड्डा कलाईकुंडा (पूर्वी मिदनापुर जिले में) में वायु सेना स्टेशन है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने बच्चों से कहा-बड़े सपने देखें, नए और विकसित भारत के सपने देखें
बाल दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बच्चों को बड़े सपने देखने और नए एवं विकसित भारत के सपने देखने का सुझाव दिया (dream big and dream for new and developed India). राष्ट्रपति ने कहा कि यह दिन भारत के बच्चों यानी भारत के भविष्य को समर्पित है.